भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति ने बैठक कर संगठन का विस्तार किया
जहांगीरपुर:(कृष्णा वत्स) भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति की बैठक कस्बा जहांगीरपुर गौतमबुद्ध नगर में आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता फैयाज अंसारी ने तथा संचालन रामभरोसे शर्मा राष्ट्रीय महासचिव एवम सलाहकार भा कि यू कृषक शक्ति ने किया।बैठक का संचालन करते हुए रामभरोसे शर्मा ने कहा कि वैसे तो किसानों के अनेकों संगठन चल रहे हैं कोई राजनीति कर रहा है कोई कुछ और कर रहा है हमें इससे कोई लेना देना नहीं है परंतु भारतीय किसान यूनियन कृषक संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर के मार्गदर्शन में किसान मजदूरों के विकास, बेरोजगार युवाओं के रोजगार को लेकर कार्य कर रहा है तथा संगठन दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है। प्रदेश महासचिव योगेश कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति में अधिक से अधिक लोग जुडें जिससे किसान, मजदूरों के मसीहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर को मजबूती मिलेगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरीश छौंकर ने भी संगठन को मजबूत करने का आव्हान किया जिलाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर हरिओम सिंह ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति ही एक ऐसा संगठन जो किसान मजदूरों व युवाओं के बारे में सोचता है और अधिकारियों से खुली वार्ता करता है आप लोग अधिक से अधिक संख्या में संगठन की सदस्यता ग्रहण करें।राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि आज समय आ गया है कि किसान मजदूरों की बात अधिकारियों से मनवाने के लिए एक मजबूत किसान संगठन की जरूरत है आप लोग हमारे संगठन से जुड़े जिससे हमारी ताकत दोगुनी होगी तो हम कह सकते हैं कि आप हमें समस्या बताओ हम उसका निदान कराएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक को आयोजित करने वाले नगर अध्यक्ष क़ासिम सलमानी, न्याज मोहम्मद एवम अब्दुल वाहिद अंसारी का आभार प्रकट करते हुए संगठन में कुछ नए पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज प्रधान राष्ट्रीय महासचिव,सुनील शर्मा राष्ट्रीय संघटन प्रभारी,अमर भारद्वाज,मुकेश गौड़ राष्ट्रीय महासचिव, फिरोज़ खान नगर अध्यक्ष जेवर,राधा रानी प्रदेश महासचिव,रोहित चौधरी, ऋषिपाल तहसील अध्यक्ष जेवर,मनीष गढ़ी ब्लॉक अध्यक्ष जेवर आदि सैकडों लोग मौजूद रहे।