शारदा विधि संकाय के विद्यार्थियों ने गावों में जाकर मनाया विधिक सेवा दिवस
प्रो बोनो क्लब, शारदा विधि संकाय के विद्यार्थियों ने हर साल 9 नवंबर को आयोजित विधिक सहायता दिवस को सेक्टर 162 स्थित गांव गुलावली में मनाया।
कार्यक्रम का उद्देश्य न्याय द्वार तक को सार्थक बनाने के लिए पैरा लीगल वॉलेंटियर्स एवं विद्यार्थियों ने गांव में भ्रमण कर समाजिक एवम कानून से संबंधित मुद्दों को जाना।
विद्यार्थियों द्वारा समाज में व्याप्त घरेलू हिंसा व छेड़छाड़ मुद्दे पर दो नाटकों का मंचन किया और कानूनी पक्ष को रखा।
प्रो बोनो क्लब के कॉर्डिनेटर डॉक्टर मानवेन्द्र सिंह ने टेली लॉ विषय पर ग्रामीणों से बात की और किस तरह से इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है के बारे में बताया।
अर्शी पाठक, अनिरुद्ध त्यागी, सिद्धार्थ दुबे ने लोक अदालत, विधिक सेवा दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए एसोसिएट डीन प्रोफेसर कोमल विग ने बताया कि प्रो बोनो क्लब, शारदा विश्वविद्यालय समाज में व्याप्त कुरूतियो के विरुद्ध आवाज उठाते रहेगा और युद्ध स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएगा।
कार्यक्रम में श्री राधा चरण शर्मा, रघुनंदन झा, रवि चौहान जी व अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया।