किसान बेरोजगार सभा ने एनटीपीसी प्रभावित किसानों की जेल से रिहाई की मांग की, नहीं तो करेंगे बड़ा प्रदर्शन
आज किसान बेरोजगार सभा के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने मिटिंग कार्यालय रामपुर-फतेहपुर पर की गई सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूबेराम नेताजी ने फैसला लिया कि एन.टी.पी.सी.दादरी आन्दोलन में पुलिस प्रशासन द्वारा किसानो के साथ की गई बर्बरता के खिलाफ किसान बेरोजगार सभा दिनांक 07 नवम्बर को समय प्रात: 10:00 बजे पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मुख्यालय का घेराव करेगी जब तक स्थानीय किसानो को जेल से बिना शर्त रिहाई नहीं कि जाती। और इस प्रकरण में किसानो,महिलाओ और बच्चो पर की गई लाठीचार्ज के दोषी पुलिस वालो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुक़दमे दर्ज किए जाए।
इस मौके पर मुख्य रूप से-राजेन्द्र प्रधान मायॅचा, पप्पू प्रधान मायॅचा, ओमवीर प्रधान ङाबरा,चिममन सिंह चिरसी,आनन्द सिंह सिरसा,पवन नेताजी ङाबरा,विदेश भाटी रिठौडी,राजेन्द्र नेताजी समाउददीनपुर,धर्मवीर सिंह रामपुर-फतेहपुर,मनोज भाटी घंघोला, सत्तू घंघोला,राजवीर घंघोला,आदि उपस्थित रहे।