ग्रेटर नोएडा, सादुल्लापुर गांव के हिमांशु नागर को मिला जल पुरस्कार , क्षेत्र का नाम किया रोशन
ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे 7वां इंडिया वाटर वीक, जिसका शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया 40 से अधिक देशों के दो हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया उसमे All India अंतर्विभागीय CWC उत्कृष्ट कार्य हेतू हिमांशु नागर पुत्र श्री कृपाल सिंह मूल निवासी गाँव सादुल्लापुर गौतम बुद्ध नगर है, उन्हें गृह मंत्रालय सीडब्ल्यूसी चीफ डायरेक्टर व चेयरमैन ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
बात दें हिमांशु नागर गृह मंत्रालय CWC दिल्ली मे कार्यरत है और बड़े भाई अरविंद नागर आयकर विभाग दिल्ली में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है । इनकी बड़ी बहन रश्मी नागर प्राइमरी स्कूल तिलपता की प्रधानध्यापिका है और पिता कृषि मंत्रालय से सेवानिवृत्त है ।