आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में एचआर कॉन्क्लेव 2022 का आयोजन
“संगठनों के सतत विकास में है मानव संसाधन प्रबंधन का अहम योगदान” : बीजीएस, ब्रिगेडियर एके शर्मा
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (एआईएमटी), ग्रेटर नोएडा ने मानव संसाधन पर सम्मेलन का आयोजन किया जिसका शीर्षक था – “फ्यूचर ऑफ़ वर्क: एच आर एनवायर्नमेंटल, सोशल, एंड गवर्नेंस गोल्स” ।
सम्मेलन में देश भर के विभिन्न उद्योगों से प्रसिद्ध मानव संसाधन विशेषज्ञों ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया जिसमे भविष्य मे मानव संसाधनों के पर्यावरण, सामाजिक और कॉर्पोरेट गवर्नेंस में प्रभाव पर चर्चा की गई। कॉन्क्लेव की शुरुआत श्लोक पाठ के साथ हुई और उसके बाद एयर कमोडोर (डॉ.) जेके साहू, निदेशक, एआईएमटी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। एयर कमोडोर (डॉ.) साहू ने महामारी के बाद एचआर के ईएसजी पर बढ़ते महत्त्व की चर्चा की।
परिचयात्मक वक्तव्य में ब्रिगेडियर एके शर्मा, बीजीएस दिल्ली क्षेत्र ने कहा कि कार्यस्थल अब पृथ्वी के संग्रह, मानव संसाधन, और मुनाफ़ा ; तीन महत्वपूर्ण पहलुओं पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रही हैं।श्री चंदन चटराज, अध्यक्ष एचआर, यूफ्लेक्स लिमिटेड ने अपने व्याख्यान में कहा कि ईएसजी कारकों पर ध्यान व्यवसायों और उनके निवेशों को अधिक सामाजिक रूप से जिम्मेदार और चौकस बनाने की इच्छा से पैदा हुआ है। श्री अवधेश दीक्षित, मुख्य मानव संसाधन अधिकारी, एक्विटी नॉलेज पार्टनर्स ने इस तथ्य पर जोर डाला कि निवेशकों के अलावा, ग्राहक और भावी कर्मचारी भी व्यवसाय के ईएसजी क्रेडेंशियल्स को तेजी से देख रहे हैं ताकि उन्हें भविष्य के फैसले और नौकरी के आवेदनों पर सूचित निर्णय ले सके। डॉ. मनोज प्रसाद, वाईस प्रेजिडेंट डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ग्रुप ने कर्मचारी कल्याण, विविधता और समावेश, टैलेंट रिटेंशन, परफॉरमेंस मैनेजमेंट और कर्मचारी जुड़ाव जैसे प्रमुख ईएसजी मुद्दों पर काम करने की आवश्यकता पर चर्चा की। कॉन्क्लेव को आगे बढ़ाते हुए तकनीकी सत्र में श्री अक्षय रक्षित,प्रबंधक, मानव संसाधन, बीएमडब्ल्यू ने कार्यस्थल पर पीढ़ी Z को समयोजित करने पर प्रकाश डाला। दूसरे तकनीकी सत्र में श्री सलिल बिहारी लाल, मुख्य मानव संसाधन अधिकारी, मारुति एवं मुख्य अतिथि श्री प्रद्युम्न पांडे, मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मदर डेयरी ने ईएसजी फ्रेमवर्क में गिग वर्कर्स को मैनेज करने के चैलेंज तथा अवसरो पर चर्चा की।
कॉन्क्लेव का समापन कर्नल राजेंद्र पांडेय, रजिस्ट्रार ए आई एम टी एवं सुश्री रीतू कपूर, सीटीपीओ, ए आई एम टी द्वारा सभी वक्ताओं एवं अथितियों को धन्याद देने क साथ हुआ।