एस्टर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया “रामस्य कथा – इंचेंटिंग एपिक” का सुंदर मंचन
एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट का वार्षिकोत्सव “रामस्य कथा – इंचेंटिंग एपिक” सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एस्टर शिक्षण संस्थान के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री वी.के.शर्मा जी तथा आशा शर्मा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस शुभ अवसर पर एस्टर शिक्षण संस्थान की प्रबंधकारिणी समिति के समस्त गणमान्य सदस्य एवं संस्थान की समस्त शाखाओं के विद्यालय प्रमुख विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ. शरबरी बनर्जी ने विद्यालय की वर्ष भर की उपलब्धियों और क्रियाकलापों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों द्वारा “रामस्य कथा – इंचेंटिंग एपिक” के मंचन में मंच सज्जा, अभिनय, नृत्य, संगीत आदि के संयोजन एवं प्रस्तुति की दर्शकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। विशेषकर राम जन्मोत्सव, पुष्प वाटिका, अयोध्या उत्सव की मनोरम प्रस्तुति ने वातावरण को आनंदमयी बनाया, वहीं दूसरी ओर रावण जटायु युद्ध, रावण नृत्य एवं लक्ष्मण मूर्छा के सजीव दृश्यों की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर किया। दी गई प्रस्तुति में रामायण में निहित शिक्षा जैसे असत्य पर सत्य की विजय, वचनबद्धता, कर्तव्यपरायणता, दलित उद्धार इत्यादि का विद्यार्थियों ने रामायण के अनेकानेक प्रसंगों द्वारा मनोहारी व सजीव निरूपण करते हुए जीवंत जीवन जीने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि ने सभी बाल कलाकारों के अभिनय की उन्मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा मेधावी छात्र/छात्राओं तथा उन छात्र/छात्राओं को जिन्होंने शिक्षा के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया, को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं साथ ही उप प्रधानाचार्या श्रीमती रचना शुक्ला जी ने भी सभी का उन्मुक्त हृदय से आभार व्यक्त किया।