जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों का मुआवजा बढ़ाने के लिए ग्रेटर नोएडा आवागमन पर किसानों के सम्मुख सीएम को किया धन्यवाद ज्ञापित
आज ग्रेटर नोएडा में आयोजित जनसभा को जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि “विगत दिनों उत्तर प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी के यशस्वी नेतृत्व में जेवर और पूरा उत्तर प्रदेश तेजी से तरक्की कर रहे हैं। इस गौतमबुद्ध नगर जिले में भूमि अधिग्रहण का खूनी इतिहास रहा है। जनसभा के पास में ही स्थित ग्राम घोड़ी बछेड़ा में पूर्ववर्ती सरकारों ने एक-एक इंच ज़मीन के लिए किसानों पर गोलियां चलवाई हैं। किसानों से जबरदस्ती की गई तो उन्होंने खून बहाने से भी गुरेज नहीं बरता। आज योगी आदित्यनाथ की बदौलत किसान खुद आगे बढ़कर विकास योजनाओं के लिए जमीन दे रहे हैं।”
“जेवर कभी अपराध का गढ़ माना जाता था, आज वहां से विकास का रास्ता निकला : योगी आदित्यनाथ”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 1,670 को रुपए की विकास योजनाएं आम आदमी को समर्पित की हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने कहा, “आप लोगों को याद होगा जेवर को अपराध का गढ़ माना जाता था। मुझे याद है, सरकार के पहले साल की जुलाई महीने की वह विभत्स घटना, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया था। माफिया, गुंडे और दुष्कर्मी हावी थे। मैंने तभी तय कर लिया था कि इन माफियाओं और गुंडों को सबक सिखाना होगा। इन्हें जड़ से उखाड़ कर फेंकना होगा। इसके बाद हमने गुंडों और माफियाओं पर कड़ा प्रहार करना शुरू किया। उनके खिलाफ दृढ़ इच्छाशक्ति से आगे बढ़े। जिसका परिणाम आपने देखा है ना केवल जेवर और गौतमबुद्ध नगर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश से माफियाओं का सफाया कर दिया गया है।”