सीएम योगी की विकास और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक, नोएडा को बताया प्रदेश का शो विंडो, विकास कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश, कानून -व्यवस्था को लेकर दिए ये आवश्यक दिशा निर्देश, पढ़ें पूरी खबर

 

  • उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सभागार में जनपद के विकास एवं कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ की मैराथन बैठक
  • जनपद के औद्योगिक विकास एवं अधिक निवेश की दृष्टि से निरंतर स्तर पर जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था मानकों के अनुरूप रखी जाए सुनिश्चित
  • नोएडा प्रदेश का शो-विंडो है, समस्त अधिकारीगण उसी दृष्टि से जनपद में अपने कार्य को दे अंजाम
  • जनपद में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर निवेश की दृष्टि से विगत 5 वर्षों में वातावरण हुआ तैयार, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी निरंतर स्तर पर इसे रखें जारी
  • जनपद गौतम बुद्ध नगर में विकास की प्रबल संभावनाएं, समस्त प्राधिकरण के अधिकारीगण एवं विकास से जुड़े हुए अधिकारी गण बड़ी सोच के साथ करें कार्यवाही
  • पर्यावरण की दृष्टि से जनपद में इलेक्ट्रॉनिक बसों को संचालित करने के लिए कार्य योजना की जाए तैयार
  • जनपद के समस्त पुलिस प्रशासनिक एवं प्राधिकरण के अधिकारी गण जनप्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए जनपद के औद्योगिक विकास एवं सामाजिक विकास के लिए निरंतर स्तर पर कार्य योजना बनाकर अपने अपने कार्यो को दें अंजाम
  • बैठक में हिंडन के प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए सहारनपुर से गौतम बुद्ध नगर तक पर्यावरण मुक्त बनाने के लिए आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ कार्य योजना बनाकर करें कार्यवाही।
  • जनपद में बेसिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास संचालित करते हुए स्कूलों का किया जाए सुदृढ़ीकरण।
  • सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए और अधिक कार्रवाई करने की जनपद में जरूरत।
  • राजस्व वसूली को लेकर जनपद महत्वपूर्ण जनपद समस्त संबंधित अधिकारीगण विशेष अभियान चलाकर राजस्व वसूली बढ़ाने की करें कार्यवाही।
  • मॉर्निंग वॉक पर नागरिक रहें सुरक्षित इस उद्देश्य से पार्क किए जाएं विकसित, विशेष कार्य योजना बनाकर ऐसे पार्क किए जाएं नामित।

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सभागार में जनपद के विकास एवं कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ की मैराथन बैठक

जनपद के औद्योगिक विकास एवं अधिक निवेश की दृष्टि से निरंतर स्तर पर जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था मानकों के अनुरूप रखी जाए सुनिश्चित

नोएडा प्रदेश का शो-विंडो है, समस्त अधिकारीगण उसी दृष्टि से जनपद में अपने कार्य को दे अंजाम

जनपद में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर निवेश की दृष्टि से विगत 5 वर्षों में वातावरण हुआ तैयार, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी निरंतर स्तर पर इसे रखें जारी

जनपद गौतम बुद्ध नगर में विकास की प्रबल संभावनाएं, समस्त प्राधिकरण के अधिकारीगण एवं विकास से जुड़े हुए अधिकारी गण बड़ी सोच के साथ करें कार्यवाही

पर्यावरण की दृष्टि से जनपद में इलेक्ट्रॉनिक बसों को संचालित करने के लिए कार्य योजना की जाए तैयार

जनपद के समस्त पुलिस प्रशासनिक एवं प्राधिकरण के अधिकारी गण जनप्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए जनपद के औद्योगिक विकास एवं सामाजिक विकास के लिए निरंतर स्तर पर कार्य योजना बनाकर अपने अपने कार्यो को दें अंजाम

बैठक में हिंडन के प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए सहारनपुर से गौतम बुद्ध नगर तक पर्यावरण मुक्त बनाने के लिए आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ कार्य योजना बनाकर करें कार्यवाही।

जनपद में बेसिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास संचालित करते हुए स्कूलों का किया जाए सुदृढ़ीकरण।

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए और अधिक कार्रवाई करने की जनपद में जरूरत।

राजस्व वसूली को लेकर जनपद महत्वपूर्ण जनपद समस्त संबंधित अधिकारीगण विशेष अभियान चलाकर राजस्व वसूली बढ़ाने की करें कार्यवाही।

मॉर्निंग वॉक पर नागरिक रहें सुरक्षित इस उद्देश्य से पार्क किए जाएं विकसित, विशेष कार्य योजना बनाकर ऐसे पार्क किए जाएं नामित।

योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान आज ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सभागार में पुलिस प्रशासन एवं प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था एवं जनपद के विकास को लेकर मैराथन बैठक की। इस अवसर पर जनपद के माननीय जनप्रतिनिधि गण भी मौजूद रहे। बैठक में सर्वप्रथम प्रभारी जिला अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ऋतु माहेश्वरी के द्वारा जनपद के विकास कार्यक्रमों के संबंध में तथा नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा विकास कार्यक्रमों के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी को विस्तारित रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई। ग्रेटर नोएडा की ओर से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोनिका रानी ने जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में मुख्यमंत्री जी को विस्तार परख रूप से जानकारी दी गई। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने जनपद के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी विकास एवं कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। गहन समीक्षा बैठक करने के उपरांत उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के समस्त अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश के लिए शो-विंडो के रूप में कार्य करता है। अतः समस्त अधिकारियों का और अधिक दायित्व बढ़ जाता है कि सभी अधिकारी गण जनपद के विकास एवं कानून व्यवस्था को लेकर और अधिक प्रयास करें, ताकि जनपद में औद्योगिक विकास की दृष्टि से अधिक से अधिक निवेशक आकर अपने उद्यमों की स्थापना सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर जनपद में विकास की अभी प्रबल संभावनाएं हैं सभी अधिकारी गण सकारात्मक सोच के साथ प्रोजेक्ट तैयार करते हुए जनपद के विकास को गति देने का कार्य निरंतर स्तर पर सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व प्राप्ति की दृष्टि से भी जनपद महत्वपूर्ण जनपद है। उन्होंने कहा कि वाणिज्य कर एवं आबकारी तथा अन्य मदों में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली सुनिश्चित नहीं की गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अभियान चलाकर अधिक से अधिक राजस्व वसूल करने के निर्देश दिए। समस्त प्राधिकरण के अधिकारी, पुलिस के अधिकारी एवं प्रशासन के अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए तथा उनके प्रस्ताव लेकर जनपद के विकास की दृष्टि से एक टीम भावना के साथ कार्य करें, ताकि जनपद का औद्योगिक विकास और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि नोएडा में बहुत गणमान्य व्यक्ति प्रवास कर रहे हैं और बड़ी-बड़ी सेवाओं से सेवानिवृत्त अधिकारी यहां पर अपेक्षाओं के साथ रह रहे हैं, इस दिशा में समस्त अधिकारियों के द्वारा ऐसा प्लेटफार्म तैयार किया जाए की सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण होने के साथ-साथ उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद पर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील जनपद है सभी प्राधिकरण के अधिकारी इस जनपद में इलेक्ट्रॉनिक बसों एवं इलैक्ट्रानिक बसों को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से कार्य योजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि जनपद का पर्यावरण संतुलित किया जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में सीएसआर के माध्यम से जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में स्मार्ट क्लास संचालित करते हुए अच्छे स्कूल तैयार करने की दिशा में निरंतर स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यहां सीएसआर के माध्यम से प्रबल संभावनाएं हैं। अतः अधिकारियों के द्वारा ऐसे प्रयास किए जाएं कि सीएसआर की मद से अन्य जनपदों में भी कार्य किए जा सकें। इसके लिए राज्य स्तर पर सीएसआर मद विकसित करने की दिशा में अधिकारी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में कार्य करने की अभी और आवश्यकता है। अधिकारियों द्वारा इस दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित किए जाएं। हिंडन नदी के प्रदूषण को मुक्त करने के संबंध में उन्होंने आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ को निर्देश देते हुए कहा कि सहारनपुर से गौतम बुध्द्ध नगर तक हिंडन नदी के पर्यावरण को शुद्ध करने की दिशा में विशेष कार्य योजना बनाकर अंतिम रूप प्रदान करें और उसके अनुरूप बड़े स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जनपद में मॉर्निंग वॉक के लिए सुरक्षित पार्क चिन्हित करने एवं उन्हें विकसित करने के भी निर्देश दिए, ताकि जनपद के गणमान्य नागरिक सुरक्षित होकर चिन्हित पार्कों में मॉर्निंग वाॅक के लिए पहुंच सके। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी आपसी सामंजस्य से ऐसी कार्य योजना तैयार करें, जिससे जनपद का अधिक विकास एवं जनसंवाद और अधिक जनपद में सुदृढ़ हो सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी गुप्ता, माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा, माननीय सांसद राज्यसभा सुरेंद्र नागर, माननीय विधायक धीरेंद्र सिंह, पंकज सिंह, तेजपाल नागर, नरेंद्र भाटी, श्रीचंद शर्मा, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे0, प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा/ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ऋतु माहेश्वरी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण, प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी गण, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर व प्रभारी निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सूचना केन्द्र नई दिल्ली।*

यह भी देखे:-

एक्कोमोडेशन वेलफेयर एसोसिएशन करेगा लोगों का सत्यापन
ग्रेनो के दिहाड़ी मजदूरों के लिए काम के द्वार खोलेगा एप
उत्तरप्रदेश में 37 एएसपी का तबादला, गौतम बुद्ध नगर समेत कई जिलों के एएसपी हुए इधर से उधर
पाकिस्तान में टूरिस्ट-छात्र वीजा देकर कश्मीरी युवकों को गुलाम कश्मीर दे रहा आतंकवाद की ट्रेनिंग
अब लावारिस शिशुओं की देखभाल करेगा जिला प्रशासन
होली व शब-ए-बरात पर्व को लेकर पुलिस ने शांति समिति की बैठक
सनातन धर्म महासभा ने महामंडलेश्वर आचार्य अशोकनन्द जी महाराज का किया भव्य स्वागत
गलगोटिया विश्वविद्यालय और भारत मध्य पूर्व कृषि संघ के बीच एमओयू साइन, स्टार्टअप के जरिए छात्रों को ...
ग्रेटर नोएडा में आज भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूर्वांचल बिहार वेलफेयर सोसाइटी करा रहा है आयोजन
गलगोटिया यूनिवर्सिटी के फूड कोर्ट में तड़के लगी आग, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू ...
ग्रेटर नोएडा - यमुना प्राधिकरण में जीएम से लेकर प्रबंधक तक हुआ विभागीय फेरबदल
असंतुलित होकर सड़क पर गिरा बाईक सवार, मौत
संसद में हुड़दंग : विपक्ष की खुल गई पोल, महिला सांसदों ने मार्शल से किया दुर्व्यवहार
जानिए, गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में 11:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत
यूपी में डीएम समेत एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले
दोषसिद्ध कैदियों के हित मे विधिक सेवा प्राधिकरण की जिला कारागार में बैठक