जान के साथ खिलवाड़ : जब दवा विक्रेता ने रोगी को पकड़ाया एक्सपायर्ड दवा
ग्रेटर नोएडा । यहाँ के एक निजी अस्पताल के परिसर में स्थित मेडिकल स्टोर संचालक ने मरीज को एक्सपायर हो चुकी दवाई पकड़ा दी। मामला खुलने के बाद हडंकम्प मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक हरेन्द्र निवासी समुद्दीनपुर की पिछले कई दिनों से तबीयत खराब चल रही है। पीड़ित इलाज कराने के लिए ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल पहुंचा। डॉक्टर ने पीड़ित को दवाई लिखी , उसी पर्चे पर मरीज ने 26 अक्टूबर को अस्पताल के परिसर में स्थित मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदी जिसमें कॉर्डेड 30 की 14 टेबलेट एक्सपायर डेट की थी। जबकि पीड़ित को न मालूम होने के लिए बिल पर एक्सपायर डेट 2018 लिखी गई। जब मरीज ने दवाई खाई तो मरीज की तबियत ओर ज्यादा खराब हो गई। इधर पीड़ित रोगी ने ऑनलाइन शासन प्रसाशन से इसकी शिकायत की ही। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट को मौखिक रूप से जानकारी दी है।