छठ पूजा महोत्सव की तैयारियां को दिया जा रहा है अंतिम रूप
पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति द्वारा सेक्टर 31 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में आयोजित चार दिवसीय छठ पूजा महोत्सव में छठ घाट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन समिति के महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि आस पास के पेड़ों की छटाई की गई और घाट के चारों ओर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग किया जा रहा है जिससे किसी छठ व्रती को कोई परेशानी ना हो और सुरक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ बनी रहे। आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था के लिए एंबुलेंस तैनात रहेगी। 30अक्टूबर को सायं 5 बजकर 24 मिनट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। चार दिवसीय छठ पूजा महोत्सव के दूसरे दिन छठ व्रती खरना करेंगे जिसका मतलब होता है शुद्धिकरण। इस दिन छठ व्रती पूरे दिन उपवास रखते हैं और शाम को गन्ने के रस या गुड़ से बनी खीर का भोग लगाने के बाद उपवास तोड़ते हैं इसके बाद 36 घंटे के निर्जल व्रत के लिए तैयार होते हैं।
इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक अर्जुन प्रजापति, जय प्रकाश गुप्ता, तरुण, कृष्णा शुक्ला, गजेंद्र, मयंक सिंह, अविनाश सिंह, सुधीर राय, आरती पाल, राजेश कुमार, मुन्नीलाल बघेल सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।