जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में आजादी के रंग थीम – स्वतंत्रता और उसके पश्चात धूमधाम से मनाया गया
जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया | जिसमें कक्षा सातवीं के छात्रों द्वारा अनेक रंगारंग प्रस्तुति दी गई | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय मेजर जनरल बी. बी. शर्मा का स्वागत विधालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेनू सहगल द्वारा किया गया | गांधीजी भीमराव अंबेडकर और नेहरू जी के चरित्र को छात्रों द्वारा अभिनय किया | बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य अमूल मंथन का “मेरे अँगने णा भूलो ना” और “कहते हैं हमें प्यार से इंडिया वाले” आदि गानों पर की आकर्षक प्रस्तुति की गई | शिक्षा के अधिकार कोरोना वायरस पोलियो उन्मूलन अभियान आदि को नाट्य रूप में प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया | भारत ने आकाश को जीत लिया का नाट्य अभिनय कर सभी आगंतुक महोदयों के मन को आकर्षित कर लिया | अतिथि महोदय श्रीमान मेजर बी. बी. शर्मा जी ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया | कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए विद्यालय की प्रधानचार्या ने मुख्या अतिथि तथा अभिवावक गण के प्रति धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया |