एकेटीयू परिसर के मैनेजमेंट विभाग में दाखिले के लिए पंजीकरण 30 तक
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय परिसर में पहली बार इसी सत्र (2022-23) से मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। जिसमें दाखिले की प्रक्रिया भी चल रही है। मैनेजमेंट की 60 सीटों पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने के लिए काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। अभ्यर्थी प्रवेश के लिए 30 तक पंजीकरण कर सकते हैं। आपको बता दें कि कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र ने छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर में ही मैनेजमेंट और फॉर्मेसी की पढ़ाई का अवसर देने के लिए गंभीर हैं। उनके निर्देशन में विश्वविद्यालय परिसर में दो विभाग मैनेजमेंट और फॉर्मेसी शुरू किया जा रहा है। इसी सत्र से दोनों पाठ्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जा रहा है। जहां मैनेजमेंट में 60 सीटें हैं वहीं फॉर्मेसी में 100 सीट निर्धारित है।