डीएम बी.एन सिंह ने किया कलक्ट्रेट कार्यालय का औचक निरिक्षण, अनुपस्थित स्टाफ से माँगा स्पष्टीकरण
ग्रेटर नोएडा : समस्त सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति समय बद्धता के साथ दर्ज कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने आज शाम 4:50 पर कलेक्ट्रेट परिसर में आकस्मिक रुप से समस्त कार्यालयों में पहुंचकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच पड़ताल की। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में जिला पूर्ति अधिकारी राज नारायण यादव तथा समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया।
इसी प्रकार संयुक्त कार्यालय में सभी कार्यालय सहायक अपने पटल पर उपस्थित थे, चकबंदी स्टाफ अपने पटल पर नहीं था जिस के संबंध में स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी के द्वारा जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय में भी निरीक्षण किया गया जहां पर बरिष्ठ सहायक के द्वारा बताया गया जिला आबकारी अधिकारी दबिश में गए हुए हैं । एआईजी स्टांप के कार्यालय में अधिकारी उपस्थित नहीं पाए गए। डीएम के द्वारा एआईजी स्टांप का भी स्पष्टीकरण करने के आदेश दिए गए । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में सभी अधिकारी 5:00 बजे उपस्थित थे। सहायक निर्वाचन कार्यालय में अधिकारी एवं कर्मचारी जिलाधिकारी को उपस्थित मिले।