अग्रवाल समाज ग्रेटर नोएडा ने धूमधाम से मनाया गोवर्धन पूजा महोत्सव
31 फुट बड़ी बनायी गोवर्धन महाराज की प्रतिमा
26 अक्टूबर 2022 ग्रेटर नॉएडा : श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा गतवर्षो की भाँति इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा पर्व स्वर्ण नगरी में धूमधाम से मनाया गया।
ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि गोवर्धन महाराज का विराट स्वरूप गाय के गोबर से बनाकर उसे सजाया गया। समिति के अधिकतर सदस्य सपरिवार उपस्थित होकर एकसाथ ही पूजा करते है।
सौरभ बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में बरसाना ग्रुप दिल्ली के कलाकारों द्वारा श्याम भजन व सुंदर झांकियों की प्रस्तुति दी। उसके उपरांत सभी ने गोवर्धन महाराज जी का पूजन किया व अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि गोवर्धन महाराज जी का विराट व भव्य स्वरुप आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर पर समिति के मनोज गर्ग ,विजय अग्रवाल ,अरुण गुप्ता , मुकुल गोयल , नवीन जिंदल ,पीयूष गोयल ,सर्वेश अग्रवाल ,पवन बंसल ,अतुल जिंदल ,कपिल गुप्ता ,राकेश सिंघल,प्रवीण गर्ग , राकेश अग्रवाल , बी बी गुप्ता, गिरीश जिंदल, देवराज बंसल , अमित गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल , आदि सदस्य उपस्थित रहे।