ग्लोबल में दीवाली उत्सव एवं नव विद्यार्थियों के लिए स्वागत कार्यक्रम का आयोजन
ग्लोबल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ग्रेटर नोएडा में दीपावली उत्सव के साथ ही साथ नए विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का भी आयोजन किया गया इस दौरान सीनियर विद्यार्थियों ने नव प्रर्वेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया विद्यार्थियों ने हर्ष और उल्लास के साथ आकर्षक नित्य प्रस्तुत किए, गाने गाए तथा अपनी अन्य कलाओं का भी प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया, बच्चे मिस्टर,एव मिस फ्रेशर का पद जीत कर उमंग एवं उत्साह से भर गए इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ विनोद सिंह जी ,प्राचार्य डॉ लोकेश शर्मा जी , उप प्राचार्य डॉक्टर अर्चना सिंह जी एवं सभी विभागों के अध्यक्षों एवं कोऑर्डिनेटरो ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। दीपावली के शुभ आगमन पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ विनोद सिंह जी ने संस्थान के सदस्यों के लिए एक स्कीम भी लांच की जिसका उद्देश्य स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन एवं स्वस्थ विचारधारा के प्रति जागरूकता फैलाना है, उन्होंने कहा बढ़ता हुआ मोटापा अनेक बीमारियों का जनक सिद्ध हो रहा हैं,जब हम स्वस्थ होंगे तभी हम अच्छे से कार्य कर सकेंगे अतः प्रतिमाह जो व्यक्ति अपने वजन को जितना भी कम कर सकेगा यदि उसका वजन वास्तविकता में स्वास्थ्य मानकों में ज्यादा है तब, उस स्थिति में कम से कम ₹1000 ,प्रति किलो वजन कम होने पर प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाएंगे जिसका आधार होगा” *जिसका जितना वजन ना भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी”.*