पर्यावरणविद की शिकायत पर औचक निरीक्षण , जल प्रदूषण करती दो पकड़ी गई दो फैक्ट्री
ग्रेटर नोएडा : बुलंदशहर के सिकंदराबाद औधोगिक क्षेत्र में कुछ औधोगिक इकाई अधिक कमाई के फेर में लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ करती हुई पाई गई है। पर्यावरण कार्यकर्ता रामवीर तँवर लंबे समय से उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से इस बारे में शिकायत कर रहे थे, लेकिन अधिकारी कार्यवाही करने की बजाय उधोगो का बचाव करते हुए नजर आते थे। जिसके बाद पर्यावरण कार्यकर्ताओ ने इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ तैनात उच्च अधिकारियों को इस मामले में अपने स्तर से जाँच करने के आदेश जारी कर दिए।
मामला बढ़ता देख बुलंदशहर क्षेत्रीय अधिकारियों ने करीबन आधा दर्जन उधोगो का औचक निरीक्षण किया।
औचक निरीक्षण में शान्ति डाइंग मिल एवम् हौजरी नाम की दो फैक्ट्री प्रदूषित जल को बिना शुद्धिकरत किये खुले में निस्तारित करती हुई पकड़ी गई। दोनों उद्योगों में एसटीपी भी चलता हुआ नही पाया गया।
क्षेत्रीय कार्यलय ने रिपोर्ट बना कर कार्यवाही करने के लिए लखनऊ भेज दी है जंहाँ से दोनों सील भी हो सकती है।