फॉर्मेसी और मैनेजमेंट की इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई

एकेटीयू में कार्यपरिषद की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण फैसले

डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कार्यपरिषद की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा श्री सुभाषचंद्र शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। विश्वविद्यालय में इसी सत्र से फॉर्मेसी और मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। साथ ही वास्तुकला एवं योजना संकाय में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का लिफाफा भी खुला। वहीं, विश्वविद्यालय के स्ट्रेटजिक प्लान एवं संशोधित विजन एवं मिशन 2030 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने को हरी झंडी दी गयी।

परिसर में मैनेजमेंट और फॉर्मेसी की होगी पढ़ाई

फिलहाल विश्वविद्यालय से प्रदेश भर में 763 संस्थान संबद्ध हैं। जिसमें तमाम संस्थानों में मैनेजमेंट और फॉर्मेसी की पढ़ाई होती है। ऐसे में विश्वविद्यालय परिसर में भी मैनेजमेंट और फॉर्मेसी की पढ़ाई शुरू करने की कवायद तेज कर दी गयी है। इस पर बैठक में मंजूरी दे दी गयी। इसी सत्र से पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी।

वास्तुकला एवं योजना संकाय को मिले प्रोफेसर

विश्वविद्यालय के घटक संस्थान वास्तकला एवं योजना संकाय में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर चयनित दो प्रोफेसर और एक एसोसिएट प्रोफेसर के अभ्यर्थियों के नामों की संस्तुति कर दी गयी। साथ ही कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत दो एसोसिएट प्रोफेसर की पदोन्नति की गयी जबकि तीन असिस्टेंट प्रोफेसर की वरिष्ठता को मंजूरी मिली।

नैक तैयारियों की दी गयी प्रस्तुति

बैठक में प्रतिकुलपति प्रो0 मनीष गौड़ ने नैक आवेदन के लिए विश्वविद्यालय की अब तक की तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। साथ ही पिछले छह महीने में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक महत्वपूर्ण निर्णयों की भी जानकारी दी।

विजन एवं मिशन 2030 वेबसाइट पर होगा अपलोड

विश्वविद्यालय भविष्य में किस दिशा में कार्य करेगा। प्लान क्या रहेगा। साथ ही शैक्षणिक और प्रशासनिक सुधारों के लिए स्टेªटजिक प्लान एवं संसोधित विजन एवं मिशन 2030 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्णय हुआ। जिससे कि विश्वविद्यालय के स्टेकहोल्डर्स, छात्र और उनके परिजन भी आगामी योजनाओं के बारे में जान सकें। बैठक में कुलसचिव सचिन सिंह, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, उपकुलसचिव डॉ0 आरके सिंह, प्रो एचके पालिवाल, प्रो0 वंदना सहगल, प्रो0 संदीप तिवारी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 

यह भी देखे:-

न वकीलों से मिलने दिया जा रहा और न दिखाई जा रही FIR की कापी- प्रियंका गांधी
LPG Price Hike: महंगाई के झटके के साथ हुई नए महीने की शुरुआत, बढ़े गैस सिलिंडर के दाम
सदस्यता कैंप लगाकर छात्रों को समाजवादी पार्टी से जोड़ा
गुलमोहर एस्टेट ई ब्लॉक की नवनिर्वाचित आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने ली शपथ
करप्शन फ्री इंडिया के कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण करके दिया हरियाली का संदेश
होम बायर्स के हक में यूपी सरकार की पहल स्वागत योग्य - नेफोवा, उठाये चंद सवाल
नोएडा में ई-रिक्शा की बैटरी फटी, बेटे की मौत, पिता घायल
विभिन्न संगठनों ने किया एनपीसीएल के बिजली मूल्य वृद्धि प्रस्ताव का विरोध
पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल , गरीब व्यक्ति/बच्चे भूख (खाने की सामग्री न होने) पर डायल करें 112
ग्रेटर नोएडा के सड़कों पर लगे योगी की टैगलाइन "बंटेंगे तो कटेंगे" के पोस्टर्स सुर्खियों में
नोएडा : जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई , हुक्का बार कराया गया बंद
आगामी 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश का निर्यात 100% से ज़्यादा की दर से बढ़ सकता हैः एक्ज़िम बैंक
जहांगीरपुर चौराहे पर बजरंग दल ने हेलमेट नहीं पहनने वालों को फूल भेंट किए
तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न , डी.एम बीएन सिंह ने जेवर तहसील की अध्यक्षता की
कोरोना के चलते रेलवे बोर्ड का बड़ा फैसला, रेल सेवाएं की गई बंद , पढ़े पूरी खबर
बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सड़क पर उतरेगी जिला कांग्रेस