खो-खो में सिटी हार्ट अकादमी स्कूल रहा तृतीय
नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन में गौतमबुद्ध नगर खो-खो एसोसिएशन द्वारा प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में 60 टीमो ने हिस्सा लिया। सब जूनियर बालक वर्ग में सिटी हार्ट अकादमी स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का समापन सुशील राजपूत, डॉ आशुतोष रॉय व पप्पल गोश्वामी ने विजेता टीम को ट्रॉफी व मैडल देकर पुरस्कृत किया। सिटी हार्ट अकादमी स्कूल के रॉकी खारी को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड प्राप्त किया। स्कूल पहुँचने पर मॉर्निंग असेंबली में स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि भाटी व डायरेक्टर संदीप भाटी ने सभी बच्चों व कोच मिंटू भाटी को सम्मानित किया, हार्दिक बधाई दी व सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान सभी बच्चे व अध्यापकगण मौजूद रहे।