गौतम बुद्ध नगर में पश्चिम प्रांत के युवाओं का “विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन” AAP सांसद संजय सिंह बोले PET परीक्षा हो बंद

PET का एक्जाम नौजवानों की पीठ पर छुरा मारने की कार्यवाही – संजय सिंह

सरकार ने PET एक्जाम के नाम पर नौजवानों से 800 करोड़ रुपये लूटें – संजय सिंह

विधायक, सांसद बनने के लिए कोई परीक्षा नहीं तो लेखपाल बनने की योग्यता साबित करने के लिए PET क्यों ? – संजय सिंह

 

नोएडा -16 अक्टूबर

गौतमबुद्ध नगर में बीते रविवार को आम आदमी पार्टी ने यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना के नेतृत्व में पश्चिम प्रांत के युवाओं का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और युवाओं को संबोधित किया .
इस मौके पर निकाय चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और पश्चिम प्रांत अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका मौजूद रहे.
सांसद संजय सिंह ने सम्मेलन में PET परीक्षा की चर्चा करते हुए कहा कि 37 लाख युवाओं ने परीक्षा के लिए आवेदन दिया है जबकि यह परीक्षा नौकरी प्राप्त करने के लिए नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार यह परीक्षा अपनी योग्यता साबित करने के लिए है कि क्या युवा लेखपाल, क्लर्क या कोई अधिकारी बनने के योग्य है या नहीं.
आप सांसद संजय सिंह ने पीईटी की परीक्षा की आलोचना करते हुए कहा कि जब देश में मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, सांसद, विधायक, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री बनने के लिए कोई परीक्षा और किसी योग्यता की जरूरत नहीं है तो इंजीनियरिंग, एमबीए, एमकॉम, बीकॉम करने वाले युवाओं को आखिर क्यों साबित करना पड़ रहा है कि वह क्लर्क और लेखपाल जैसी नौकरियों के लिए पहले पीईटी परीक्षा के माध्यम से अपनी योग्यता साबित करें. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उनके पास कौन सी डिग्री है जो आज के युवाओं को अपनी योग्यता साबित करने के लिए ट्रेन के धक्के खाकर परीक्षा देनी पड़ रही है. उन्होंने अपील की कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आप यूथ विंग और छात्र विंग द्वारा इस परीक्षा के विरोध में धरना प्रदर्शन और आंदोलन होना चाहिए जिससे कि ऐसी बेबुनियाद परीक्षाएं रुक सके.
आप सांसद संजय सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से सवाल करते हुए कहा कि किस आधार पर उन्होंने अपने बेटे जय शाह को बीसीसीआई का अध्यक्ष बना रखा है ? क्या योग्यता है उसकी या क्रिकेट के बारे में क्या जानता है और दूसरी तरफ सख्त तेवर दिखाते हुए संजय सिंह ने वर्तमान सरकार से सवाल किया कि किसान का बेटा, मजदूर का बेटा जब गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, मुरादाबाद से पढ़ लिख कर तैयार होता है तो आप उसको पीईटी परीक्षा में बैठकर अपनी योग्यता साबित करने के लिए कहते हैं. किस प्रकार वह बसों में, ट्रेन में घुसकर 700- 800 किलोमीटर का सफर करके परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा देता है आपको उसका अंदाजा भी नहीं है. उन्होंने कहा कि अनुमान लगाया जाए कि अगर 37 लाख युवाओं ने परीक्षा का आवेदन दिया और प्रति युवा सभी खर्चा मिलाकर ₹2000 बैठा तो इस प्रकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के झोली में 740 करोड रुपए चले गए. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार से अगर युवा कहते हैं कि नौकरी दे दो तो कहती है कि पैसा नहीं है, किसान जब कहता है कि बिजली मुफ्त कर दो तो कहती है कि हमारे पास पैसा नहीं है, जमीनों का मुआवजा मांगने पर भी कहती है पैसा नहीं है, महंगाई से हर इंसान परेशान है चाहता है कि वस्तुओं के दाम कम हो तो सरकार कहती है कि नहीं ऐसा नहीं हो सकता तो आखिर कब तक इस प्रकार भाजपा जनता को लूटेगी और मासूमों का शोषण करती रहेगी.
सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को पूंजीपति विचारधारा का व्यक्ति बताते हुए कहा कि उन्होंने सारा पैसा उठा कर अपने पूंजीपति मित्रों अडानी और अंबानी को दे दिया. उन्होंने कहा कि लाखों करोड़ रुपए का कर्जा इन पूंजी पतियों को दिलवा कर मोदी जी ने बैंकों से माफ भी करवा दिया. उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से शोषण करने वाली सरकार है जो मध्यमवर्गीय और शोषित वर्ग की जरा भी चिंता नहीं करती है. भाजपा सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम करती है उन्होंने कहा कि जनता में त्राहि-त्राहि मची है ।
सम्मेलन में प्रमुख रूप।से निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल,व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ छवि यादव ,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष बोइसाली सिन्हा, यूथ विंग प्रदेश महासचिव अंकित परिहार, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन जिला महासचिव राकेश अवाना जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल चेची,जिला प्रवक्त ऐ के सिंह सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी देखे:-

"पद्मावती" फिल्म का राजपूत उत्थान सभा ने किया विरोध, पीएम मोदी को भेजा ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा में कोजीकार देगी कार डिटेलिंग की आधुनिक सुविधा :अभिषेक पाराशर
यूपी में सात चरणों में 44 दिन होगा चुनाव , आपकी सीट पर कब वोटिंग? जानिए...
त्वरित व संतुष्टिपरक हो लोगों की समस्याओं का समाधान : मुख्यमंत्री
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के प्रयास से टूटी सडकों से लोगों को मिलेगा निजात
यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में पैंक्रियाटिक कैंसर और किडनी ट्रांसप्लांट पर जागरूकता सत्र, रोबोटि...
कल का पंचांग, 19 दिसंबर 2024, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर युवक से 14 लाख की हुई थी ठगी, ग्रेटर नोएडा पुलिस ने युवक की रकम वापस कराई, ...
वन प्रभाग की दादरी रेंज में एक पेड़ मां के नाम, मित्र वन-2024 एवं हरिशंकर वन की हुई स्थापना
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में यूपी की उच्च शिक्षा की उपलब्धियों का हो रहा है प्रदर्शन
9/11 हमला: अफगानिस्तान में अल-कायदा को खत्म करने के दावे से लेकर तालिबान को सत्ता सौंपने तक, जानें 2...
GBC 4.0 : पीएम मोदी ने कहा- यूपी में पर्यटन हब बनने की अपार संभावनाएं
सीईओ एमडी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का एफआईआर दर्ज
माकपा नेत्री सुभाषनी अली ने किसान सभा के धरने को किया संबोधित समर्थन का किया ऐलान
अफगानिस्तान: अब दो-तीन दिन बाद सरकार बनाएगा तालिबान, मुल्ला बरादर को मिलेगी कमान
पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं - डीएम बी. एन. सिंह