वनस्थली पब्लिक स्कूल में हर्षउल्लास के साथ किया गया दिवाली मेले का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : यहाँ के जीटा-1 स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य में मेले का आयोजन किया गया। मेले के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। बच्चों ने सुन्दर समूह नृत्य की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया । इसके अलावा बच्चों की मम्मियों ने रैंप पर जलवे बिखेरे।
इस मेले में स्टाल्स भी लगाए गए थे। खान-पान के स्टाल्स में स्वादिष्ट व्यंजनों का लोगों ने लुत्फ़ उठाया। इसके अलावा अभिभावको के मनोरंजन के लिए विभीन्न कि प्रकार के खेल थे, जैसे तंबोला, कागज नृत्य, पहेली, आदि। सभी विद्यार्थीयों और अभिभावकों ने इन एक्टिविटी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
स्कूल की प्रिंसिपल सना जैन ने सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर अलंकरण समारोह का भी आयोजन किया गया । जिसमे हेड बॉय आरव, हेड गर्ल अमृता, सांस्कृतिक सचिव आदि पद का चयन किया गया । स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल ने सभी को दीपावली शुभकामनाएं दी व उज्जवल भविष्य की कामना की ।