रोल बॉल प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का हुआ स्वागत
दिनांक 8 से 10 अक्टूबर को पुणे रोल बॉल स्टेडियम बैनर में रोल बॉल फ़ेडेरशन कप 2022 अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन रोल बॉल फ़ेडरेशन ओफ इण्डिया के माध्यम से किया गया ।
जिसमें भारत की चयनित सीनियर वर्ग की टॉप 8 बालक व बालिकाओं की टीम ने भागीदारी की ।
जिसमें उत्तर प्रदेश कि टीम को भी भागीदारी करने का मौक़ा मिला ।
उत्तर प्रदेश की 12 खिलाड़ियों की बालक टीम में गौतम बुद्ध नगर के 2 रोल बॉल खिलाड़ी रोहन चौहान ( बरोला गाँव ) व आशीष ( पाली गाँव ) भी शामिल रहे ।
साथ ही सीनियर्स बालिका टीम में विधि बंसल ( सूर्या एनक्लेव सोसायटी ग्रेटर नॉएडा ) का चयन हुआ था ।
उत्तर प्रदेश रोल बॉल संघ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की दोनो टीमो का मुख्य कोच अल्फ़ा 2 निवासी मिलिन्द शर्मा ( नेशनल रोल बॉल चैम्पियन ) को ज़िम्मेदारी दी गयी ।
उत्तर प्रदेश टीम ने 4 से 6 अक्टूबर तक आगरा में अभ्यास कैम्प पूर्ण किया और पुणे महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई ।
पुणे में भारत बेस्ट 8 टीम राजस्थान , महाराष्ट्र , गोवा , मध्य प्रदेश , गुजरात , जम्मू एण्ड कश्मीर , उत्तर प्रदेश की शामिल हुई ।
जिनके मध्य उत्तर प्रदेश को बालक टीम ने जम्मू & कश्मीर और पुणे टीम को लीग में हराया और सेमीफ़ाइनल में पहुँचकर गोवा को 8 -5 गोल से जीत हासिल की और फ़ाइनल में महाराष्ट्र से भिड़त हुई जिसमें 10-5 गोल से पीछे रहकर दूसरे स्थान पर ख़ुद को सुरक्षित रखा ।
उत्तर प्रदेश की सीनियर बालक टीम के सभी खिलाड़ियों ने रजत पदक जीते ।
सीनियर् बालिका टीम में विधि बंसल ने भी बेहतरीन प्रद्र्श्न किया और भारत में टॉप 5 में जंगह बनाई ।
ग्रेटर नॉएडा वापिस लौटने पर गौतम बुद्ध नगर ज़िला रोल बॉल संघ के अध्यक्ष मोहित दलगीर ने ज़िले के तीनो खिलाड़ियों का स्वागत किया ।