छठमय हुआ पूरा ग्रेटर नोएडा : हज़ारों श्रद्धालुओं द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्ध्य
ग्रेटर नोएडा : लोकास्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। छठ व्रतियों ने आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया। ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में छठ की पूजा अपार श्रद्धा और हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
नॉलेज पार्क में आईईसी कालेज के समीप पार्क में हज़ारों श्रद्धालु जुटे और डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया। ईटा – 1 सेक्टर पार्क में छठ पूजा करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इसके अलावा पालम पार्क डेल्टा – 1 , ओमीक्रोम- 1 , पी – 3 , कुलेसरा में हिंडन नदी के किनारे व्रतियों ने
अस्त हो रहे सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना की। व्रतियों ने तलबाओं , नदियों , जलाशयों में खड़े होकर भगवान् भास्कर को अर्ध्य दिया। चार दिनों के इस अनुष्ठान के अंतिम दिन शुक्रवार की सुबह व्रती उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे और इसी के साथ छठ पूजा का समापन हो जाएगा।
इससे पहले आज दोपहर बाद ही श्रद्धालु फलों और पकवानों का दौरा लेकर व्रती घाटों पर पहुंच गए। आम से लेकर खास तक के लोग भक्ति में डूब गए. छठ को लेकर पूरा ग्रेटर नोएडा भक्तिमय हो गया है। हिण्डन घाट से लेकर विभिन्न , तालाब और जलाशयों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस मौके पर घाटों पर छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंजते रहे।