यामाहा के 400 ग्राहकों ने ट्रैक पर राइडिंग का अनुभव लिया

ग्रेटर नोएडा, 9 अक्टूबर, 2022: द कॉल ऑफ द ब्लू ब्रांड कैंपेन के तहत इंडिया यामाहा मोटर (IYM) प्राइवेट लिमिटेड ने आज ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष ट्रैक डे इवेंट का आयोजन किया। चेन्नई में मद्रास मोटर रेसट्रेक और कोयंबटूर में कारी मोटर स्पीडवे पर आयोजित ट्रैक डे के बाद यह कंपनी का तीसरा ट्रैक डे इवेंट है।

ग्राहकों को अपने यामाहा प्रोडक् ट्स के साथ रेस ट्रैक पर राइडिंग का अनुभव प्रदान करने के लिए इस खास राइड का आयोजन किया गया था। इससे उन्हें लीन एंगल्स, हाई स्पीड कॉर्नरिंग, ब्रेकिंग और बॉडी मूवमेंट जैसे कई पैरामीटर को समझने में मदद मिली। ग्राहकों को YZF-R15V4 और YZF-R1 5M के क्विक शिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को जानने का भी मौका मिला, जो हाई स्पीड स्ट्रेट लाइन्स और कॉर्नर एग्जिट के मामले में सबसे प्रभावी फीचर्स साबित हुए। कुल मिलाकर, ट्रैक डे ने यामाहा ग्राहकों को अपने मॉडल् स की वास्तविक क्षमता का अनुभव करने का मौका दिया, साथ ही उन् होंने सार्वजनिक सड़कों से इतर रेसट्रैक पर राइडिंग के अंतर को भी जाना।

इवेंट का एक अन्य प्रमुख आकर्षण द कॉल ऑफ द ब्लू वीकेंड इवेंट भी था। यह कस् टमर एंगेजमेंट एक् टिविटी यानी ग्राहकों से जुड़ाव बढ़ाने के लिए आयोजित कार्यक्रम था, जिसमें यामाहा ने ड्रैग रेस, जिमखाना राइड और स्लो स्पीड बैलेंसिंग जैसी रोमांचक गतिविधियां आयोजित की ग्राहकों के उत् साह को और बढ़ाने के लिए यामाहा R1 और MT-09 सुपरबाइक् स की टेस् ट राइड यामाहा प्रोडक् ट रेंज के डिस् प् ले और एक् सेसरीज एवं अपैरल् स जोन की व् यवस् था भी की गई थी। आयोजन का एक अन्य आकर्षण स्टाइलिंग जोन था, जिसमें ग्राहकों ने विभिन्न प्रकार की फेस पेंटिंग और टैटू आर्ट में भाग लिया। यामाहा के आधिकारिक मोटोजीपी पार्टनर मॉन्स्टर एनर्जी ने यह सुनिश् चित किया रेसट्रैक पर यामाहा के रोमांचक, स्टाइलिश और स्पोर्टी मॉडल् स के एक् शन को देखते हुए तरोताजा भी अनुभव करें।

इस कार्यक्रम में 2000 से अधिक यामाहा प्रशंसकों ने भाग लिया। इस दौरान YZF-R3, YZF-R15, MT-15, FZ रेंज और AEROX 155 के कुल 400 ग्राहकों ने ट्रैक राइड में हिस् सा लिया। ट्रैक डे इवेंट मजबूत रेसिंग विरासत के साथ रोमांचक ब्रांड के रूप में अपनी वैश्विक छवि स्थापित करने के लिए यामाहा द्वारा तैयार किए गए विभिन् न प् लेटफॉर्म् स में से एक है, जिससे ग्राहकों को गर्व और अपनेपन का अनुभव होता है।

‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ ब्राड कैंपेन के तहत कंपनी पूरे भारत में अपने ग्राहकों के लिए इस तरह के अनूठे ट्रैक डे इवेंट आयोजित

करेगी। ट्रैक डे के अनुभवों में मुख्य रूप से ट्रैक राइडिंग, पोश् चर ट्रेनिंग, ट्रायल सेशन और सेफ्टी टिप् स शामिल हैं।

यह भी देखे:-

शहीद जवान  की माँ ने नन्हक फॉउंडेशन के साथ मनाया अपने दिवंगत पुत्र की जन्म वर्षगांठ 
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (लंदन) संस्था ने समाजसेवी चौधरी प्रवीण भारतीय को किया सम्मानित
संस्कार भारती ने मनाया गांधी व शास्त्री जयंती
कोरोना अपडेट गौतमबुद्ध नगर, जानिए आज का हाल
गाँधी जयंती पर एक्टिव सिटिज़न टीम ने चलाया स्वच्छता अभियान
प्राधिकरण किसानों की आबादी की समस्या का हल प्राथमिकता से करे- नवाब सिंह नागर
नेफोमा ने की गौरव चन्देल की पत्नी के जीवनयापन के लिए एक करोड़ और सरकारी नौकरी की मांग
तय समय पर काम पूरा न करने पर ठेकेदार को काली सूची में डाला
बिसरख पुलिस ने 5 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक, लूटे गए मोबाइल और नशीली दवाएं बरामद
रामलीला मंचन के लिए कलाकारों ने शुरू किया रिहर्सल
COVID-19 India News : 13 हजार से नीचे पहुंचे कोरोना के नए केस, दो दिन बाद मौतों की संख्या में भी कमी
सुपरटेक ईकोविलेज वन पर फिर लगा चार लाख का जुर्माना, कूड़े का प्रबंधन न करने पर ग्रेनो प्राधिकरण ने क...
यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आज
सुनपुरा में चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुल्डोजर
क्रेन के चपेट में आने से महिला की मौत
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उपलब्ध 10 खेल सुविधाएं जल्द शुरू करने की तैयारी