विगत दिनों अपहृत किए गए हर्ष को बरामद करने वाली पुलिस टीम को जेवर क्षेत्र के लोगों ने किया सम्मानित
आज रबूपुरा स्थित “सिंह फार्म हाउस” पर जेवर व रबूपुरा क्षेत्र के लोगों ने विगत दिनों ग्राम लुकसर के निवासी श्री मेघ सिंह नागर के 11 वर्षीय पुत्र हर्ष को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि *”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में जिस तरीके से प्रदेश की कानून व्यवस्था मजबूत हुई है, उसी को देखते हुए, नोएडा पुलिस ने एक कदम आगे बढ़ते हुए, अपहरण की घटना को कुछ ही घंटों में खोलकर, प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के विज़न को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। निश्चिततौर से जहां पुलिस की बुराइयां होती हैं, वहां अच्छे कार्य करने पर भी उनके अच्छे कार्यों से समाज को अवगत कराया जाए, जिससे उनकी हौसला अफजाई होगी और पुलिस अधिकारी ऐसी घटनाओं को खोलने के लिए आगे आएंगे।”*
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी, गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष श्री हरीश चंद भाटी जी ने पुलिस के इस बेहतरीन कार्य की प्रशंसा करते हुए “पुलिस कल्याण कोष” के लिए 01 लाख 11 हज़ार रुपये दिए जाने की घोषणा भी की।
इस मौके पर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा श्री अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस उपायुक्त श्री विशाल पांडे, सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय श्री बृजनंदन राय, कोतवाली प्रभारी इकोटेक प्रथम श्रीमती सरिता मलिक, कोतवाली प्रभारी जेवर श्री अंजनी कुमार सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त श्री सौरभ श्रीवास्तव का क्षेत्र के लोगों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।