आदर्श रामलीला सूरजपुर लंका दहन और पंचवटी की लीलाओं को देखकर दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

दिनांक 03/10/2022 को आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के तत्वावधान में रामलीला के आठवें दिन की लीला का मंचन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दादरी विधानसभा के विधायक तेजपाल नागर जी व विशिष्ट अतिथि के रूप भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

तेजपाल नागर ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूँ कि हमारे क्षेत्र की जनता का स्वास्थ्य अच्छा रहे और सभी मिल झुल कर देश के विकास में भागीदार बनें । भगवान राम हम सभी के प्रेरणा स्रोत है और उनका जीवन सभी जनमानस को आदर्श जीवन जीने की शिक्षा देता । भगवान राम ने अपने पिता की आज्ञा को पूरा करने के लिए सभी राज सुखों को छोड़ अपने जीवन के 14 वर्ष वनवास मे विता दिये ।उनके जीवन का यह कालखंण्ड आज के युवाओं को प्रेरणा देता है । इसी के साथ प्रभु राम के जयकारे के साथ उन्होंने अपने कथन को पूरा किया ।
वहीं पधारे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं नें कहा जिस प्रकार भगवान राम के कार्यकाल में सभी का जीवन सुखमय था उसी प्रकार हम आशा करते है भगवान राम के आशीर्वाद से इस कलयुग मे भी उनकी यह प्रेरणादायी लीला हम सबका मार्गदर्शन करेगी और सबका जीवन सुखमय बनाएगी ।
रामलीला के आठवें दिन विभिषण शरणागति, रामेश्वर स्थापना और लंकादहन जैसी लीलाओं का मंचन किया गया जिसे देखने के लिए हज़ारों की संख्या मे रामलीला का मंचन देखने के लिये राम भक्तों की भीड़ उमडी। लंका दहन और पंचवटी की सुन्दर लीलाओं के लिए कमेटी की तरफ़ से अच्छे इंतज़ाम किये गये थे । लीला के दौरान शिव स्वरूप हनुमान जी ने पंचवटी मे घुसकर अपने लिए भोजन का प्रबंध किया और पकड़े जाने पर अन्याय और अत्याचार की प्रतीक लंक मे अपनी पूंछ से आग लगा दी ।
मंच का संचालन करते हुए आदर्श रामलीला कमेटी के महामंत्री सतपाल शर्मा जी ने पधारे सभी अतिथियों का सम्मान कमेटी के कार्यकर्ताओं व्दारा भगवान राम का पटका पहनाकर व कमेटी का स्मृति चिन्ह भेंट करके करवाया ।

तात मातु हा सुनिअ पुकारा। एहिं अवसर को हमहि उबारा॥
हम जो कहा यह कपि नहिं होई। बानर रूप धरें सुर कोई॥

इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्रीचन्द भाटी , महामंत्री सतपाल शर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूदेव शर्मा, मूलचन्द्र शर्मा , जयदेव शर्मा मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य व्यवस्थापक अनिल भाटी जी , सुभाष शर्मा, एड. दिनेश शर्मा जी , प्रचार मंत्री सुनील सौनिक जी , संयोजक रूपेश रिठौड़ी जी , कोषाध्यक्ष विशाल गोयल , निखिल गर्ग सदस्य- अरविंद भाटी , विनोद पंडित जी ,अशोक शर्मा जयपाल ठेकेदार , मोहित शर्मा अमन त्यागी , अवनेन्द्र यादव राहुल आर्य आदि कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों को भगवान राम का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया ।

यह भी देखे:-

भक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता में इन स्कूलों के बच्चों ने मारी बाज़ी , पढ़ें पूरी खबर
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा सेक्टर 62 रामलीला मंचन का कल से शुभारंभ
विदेशी नागरिकों ने रामलीला में लगाया जय श्री राम का जयकारा
ग्रेटर नोएडा में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी का भूमि पूजन 9 सितम्बर को
रैडिसन होटल में ह्यूमन टच फाउंडेशन के बच्चों ने किया रामलीला का सुंदर मंचन
शोभायात्रा के साथ सूरजपुर की आदर्श रामलीला मंचन व दशहरा मेला का आगाज
श्री रामलीला कमेटी साईट - 4 : प्रभु राम के अग्निवाण से रावण कुम्भकरण और मेघनाद के पुतले का हुआ दहन,...
श्री धार्मिक रामलीला मंचन, प्रभु राम के तीर से मारा गया बाली
श्री रामलीला कमेटी द्वारा विजय महोत्सव 2023 का हुआ आगाज
श्री राम मित्रमंडल रामलीला मंचन : रावण, कुम्भकरण और मेघनाद सहित भ्रष्टाचार एवं सनातन धर्म विरोधियों ...
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला मंचन : धूमधाम से निकाली गयी राम बारात
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति ने भूमि पूजन कर रामलीला की तैयारी शुरू की  
श्रीरामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला , डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया रामलीला मंचन का विधिवत उद...
श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा आयोजित होगी भव्य रामलीला
ग्रेटर नोएडा में भक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता केवसाथ विजय महोत्सव 2023 मेले का आगाज, मुरादाबाद के ...
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने किया बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन