ग्राम अनंगपुर, जिला फरीदाबाद मे बड़ी हथिया नारायण पर्वत पर बाबा मोहन राम हुए विराजमान
अनंत विभूषित महामंडलेश्वर – श्री श्री 1008 श्री आचार्य अशोकानन्द योगीराज जी महाराज (सूर्यवंशी) जी के शिष्य श्री प्रमोद भडाना ने परिवार सहित बाबा मोहनराम जी मूर्ति की स्थापना की एवं बाबा मोहन राम जी मन्दिर हेतु भूमि भी श्री मोहन दिव्य योग मन्दिर ट्रस्ट बिसरख धाम को दान स्वरूप भेंट की।
इस मोके पर समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर बाबा की प्रतिमा की पुरे ग्राम मे प्रभात फेरी कर बाबा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन कर बाबा की स्थापना कर विशाल भंडारे व बाबा के भजनों का भी आयोजन किया। इस मोके पर दिल्ली से विशेष रूप से पधारें।
श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर स्वामी राजेशानन्द योगेश्वर जी महाराज.( सूर्यवंशी), एवं श्री श्री 1008 श्री महंत पूर्णिमा योगेश्वरी सूर्यवंशी,गोपाल शर्मा, नरेश भाटी,कृष्ण पंडित जी, परवीन भड़ाना, मोहित भड़ाना , कल्लू भड़ाना, आदि गाँव के गणमान्य व्यक्ति उपास्थि रहे सभी ने बाबा मोहन राम जी का आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन के कष्टों से मुक्ति एवं मनोकामनाओं की प्राप्ति हेतु प्रार्थना की
धन्यवाद
🙏जय बाबा मोहन राम जी 🙏
शुभाकांक्षी
परम पूज्य
श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर
आचार्य अशोकानन्द जी महाराज
योगीराज (सूर्यवंशी)
अंतर्राष्ट्रीय सूर्यवंशी अखाड़ा पुर्तगाल (यूरोपियन कंट्री)
एवम्
संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष
पीठाधीश्वर
श्री मोहन मंदिर दिव्य योग मन्दिर
बिसरख धाम-रावण जन्म स्थली