निकाय चुनाव : बिलासपुर में भाजपा लड़ा सकती है मुस्लिम प्रत्याशी को चुनाव

ग्रेटर नोएडा(मुस्तकीम खाँन)।नगर निकाय चुनाव को लेकर बिलासपुर तथा दनकौर कस्बे में इन दिनों चुनाव प्रचार जोरों पर है चेयरमैन प्रत्याशी दिन रात लोगों से संपर्क साधने में लगे हैं वहीं साकिर पठान चेयरमैन प्रत्याशी के तौर पर मुख्य दावेदार के रूप में उभर कर सामने आ रहे है सूत्रों की मानें तो बिलासपुर में लोगों का रुझान साकिर पठान की ओर दिखाई पड़ता नजर आ रहा है वहीं अन्य प्रत्याशी भी पूरे दल बल के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।बता दें कि बिलासपुर में इस बार चेयरमैन पद के लिए सीट अनारक्षित होने के चलते मुकाबला रोमांचक दिखता नजर आ रहा है।इस चुनाव मैदान में संजय भैया,साबिर कुरैशी,तथा साकिर पठान आदि प्रत्याशी मुख्य रूप से उभर कर सामने आ रहे हैं मगर लोगों का रुझान साकिर पठान की तरफ अधिक होने के चलते अन्य उम्मीदवार चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं।वहीं कस्बे में चर्चा है कि इस बार भाजपा किसी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार सकती है अगर ऐसा होता है तो मुकाबला अति रोमांचक होगा।

———————————————————–

नगर पंचायत की निष्क्रियता के चलते,होर्डिंगों से जनता परेशान

कस्बे में जगह जगह लगे होर्डिंगों से जनता परेशान दिखाई पड़ रही है।इस बार चुनाव प्रचार में लोगों से संपर्क करने के साथ प्रत्याशी होर्डिंग्स लगाने पर काफी ज्यादा जोर लगाते दिखाई पड़ रहे हैं ये होर्डिंग्स प्रत्येक गली तथा चौराहे ओर लगे नजर आ रहे हैं अधिशासी अधिकारी की निष्क्रियता के चलते प्रत्याशी किसी भी स्थान पर इन्हें लगाने से नही चूक रहे हैं जिससे जनता परेशान दिखाई पड़ रही है।

——————-

कर रहे हैं बड़े बड़े वादे

प्रत्याशी जनता को लुभाने में कोई कसर छोड़ते नजर नही आ रहे हैं इसी कड़ी में साकिर पठान का कहना है कि बिलासपुर की जनता पिछले काफी दिनों से पानी,बिजली एवं कस्बे की गंदगी को लेकर परेशान है उन्होंने कहा कि यदि वो जीतते हैं तो कस्बेवासियों को इन परेशानियों से निकलने में उनकी पहली प्राथमिकता होगी।उन्होंने कहा कि कस्बे का चहुमुखी विकास करना ही उनका लक्ष्य है तथा जात-पात से ऊपर उठकर समाज सेवा करना परम् कर्तव्य है।वहीं साबिर कुरैशी भी बिलासपुर की जनता को पानी की समस्या से निजात दिलाने की बात कह रहे हैं। — रिपोर्ट : मुस्तकीम खाँन

यह भी देखे:-

धर्मवीर प्रजापति चैयरमैन माटी कला बोर्ड का जोरदार स्वागत
मृत सफाईकर्मी अनिल के परिवार से मिले सपा नेता
मोदी सरकार को आठ वर्ष पूरा होने पर होंगे कार्यक्रम, तैयारी को लेकर भाजपा गौतमबुद्ध नगर ईकाई की  हुई ...
बीजेपी ने चलाया नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जन जागरण अभियान
कैराना सांसद हुकुम सिंह नहीं रहे
ग्रेटर नोएडा पहुंचे अखिलेश यादव, सपा कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, कहा भाजपा राजनैतिक हित के लिए संवै...
कचैड़ा मामला : सपाइयों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, एमएलसी नरेन्द्र भाटी ने जेल में किसानों से की म...
ग्रेटर नोएडा में दलित वोटबैंक साधने के लिए कांग्रेस ने चलाया दलित संवाद कार्यक्रम
निशान्त भाटी मकोड़ा बने राष्ट्रीय लोकदल युवा के क्षेत्रीय महासचिव
मनोज प्रधान बिरौंडी बने जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा
कैराना उपचुनाव में मतदातओं ने दिखाया भाजपा को आईना
पिछड़े वर्ग की शिक्षा सहायता राशि को केंद्र सरकार ने बढ़ाया : होराम सिंह 
यूपी पंचायत चुनाव : ख़ुद को मौका नही मिला तो जुगाड़ मे लगें नेता जी, सामान्य और ओबीसी के दावेदारों ने ...
बब्बल भाटी बने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष
देखें VIDEO, समाजवादी के इन नेताओं ने थामा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया ) का दामन
भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजबीर सिंह जादौन का जोरदार स्वागत