रामलीला से मंच से हुआ भव्य कन्या पूजन, भरत मिलाप, सूर्पणखा प्रसंगों का हुआ मंचन…..ग्रेटर नोएडा वेस्ट
श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट के द्वारा आयोजित किये जा रहे श्री रामलीला महोत्सव 2022 में आज मुख्य मंचन कार्यक्रम में भरत के ननिहाल से लौटने के दृश्य से प्रारंभ हुआ, भरत मिलाप के मर्मस्पर्शी दृश्य देखकर दर्शक भावुक हो गए, ततपश्चात पंचवटी में राम वनवास के मंचन हुआ जहां सूर्पणखा श्री राम और लक्ष्मण के समक्ष प्रणय निवेदन रखती है जिससे नाराज होकर लक्ष्मण सूर्पणखा की नासिका विछेदन कर देते हैं सूर्पणखा अपने भाइयों खर दूषण के पास जाती है जिनको श्री राम एक बाण से सेना सहित खत्म कर देते हैं। सूर्पणखा रावण से मदद मांगती है और रावण मारीच को सोने का मृग बनाकर सीता हरण कर लेता है ततपश्चात जटायु मरण के दृश्य का मंचन रहा और श्री राम लक्ष्मण द्वारा शबरी के जूठे बेर खाने के मंचन के साथ आज की रामलीला का समापन हुआ।
आज के मंचन की व्यवस्थाओं में ट्रस्ट की ओर से धीरज सेठ, विशाल पांडे, मनीष मिश्रा, विकास, सुनील, अमित बाजपेई, आशुतोष चौधरी, हर्षमणि, कमल सिंह आदि उपस्थित रहे।