सूरजपुर बाराही सरोवर में हज़ारों छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्ध्य
ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर के ऐतिहासिक बाराही मेला मैदान में छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर व्रतियों ने बाराही मंदिर प्रांगण पवित्र बाराही सरोवर में डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर विधि विधान से पूजा अर्चना की।
इससे पहले व्रतियों ने छठ घाटों पर बैठ भक्ति लोक गीत गाए और पूजा अर्चना की। साथ हीं अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हुए मंगल कामना की। छठ व्रतियों ने जलाशय में खड़ा होकर घंटों भगवान भास्कर का ध्यान रख अंत में अर्घ्य दिया। बाद में छठ व्रतियों ने घर पर आकर कोसिया भरने की परंपरागत रस्म पूरी करते हुए पूजा अर्चना कर दीप जलाए और हवन किए। बता दें कि शुक्रवार की सुबह सप्तमी तिथि को उदीयमान सूर्य को व्रतियों द्वारा अर्घ्य देकर चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन किया जाएगा।
बाराही मेला मैदान में महुआ चैनल के प्रसिद्ध भोजपुरी कलकार भोला पांडे एंड पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी लोगो को मंत्रमुग्द किया इस मौके शिव मंदिर सेवा समिति के संरक्षक श्री चंद भाटी, ओमवीर सिंह बैसला, बिजेंद्र ठेकेदार, सुनित आचार्य, अनिल कपासिया, सतपाल शर्मा , राजवीर शर्मा, श्रीकांत, भृगु , रामेश्वर , सुनी, ल सोनिक, राजेश ठेकेदा, र दीपक शर्मा, विश्वनाथ, योगेश अग्रवाल, मुकेश, सुभाष बैठा, नवीन एडवोकेट, विशाल कुमार विवेक आदि मौजूद रहे।