आदर्श रामलीला सूरजपुर में राम विवाह का सुन्दर मंचन किया गया
आज आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के तत्वावधान में रामलीला के पाँचवें दिन की लीला का मंचन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रघुवीर जी जेसीबी वाले व विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाष शर्मा जी उपस्थित रहे ।
रघुवीर जी ने मंच से संबोधित करते हुए भगवान राम की लीला से लोगों को प्रेरणा लेने की बात कहीं । उन्होंने कहा श्री राम का जीवन हर पुरूष के जीवन से ख़ास महत्व रखता है ।
वहीं सुभाष शर्मा जी ने राम बारात में सीता मईया की ओर से रहकर सभी बरातियों के लिए जलपान की व्यवस्था करायी । आपको बतां दे कि सूरजपुर रामलीला के पॉंचवें दिन भगवान राम और सीता मईया के विवाह का खुबसूरत दृश्य दिखाया गया । जिसमे सूरजपुर की युवा टीम ने भगवान राम की तरफ से बरातियों के रूप मे हिस्सा लिया और जमकर बारात में ठुमके लगाए ।
मंच का संचालन करते हुए आदर्श रामलीला कमेटी के महामंत्री सतपाल शर्मा जी ने बताया की आज की लीला मे राम विवाह , दशरथ कैकयी संवाद व राम वनवास जैसी कथाओं का मंचन मंच से मथुरा-वृंदावन से आये उत्कृष्ट कलाकारों व्दारा किसा जाएगा ।
पढ़हिं बेद मुनि मंगल बानी। गगन सुमन झरि अवसरु जानी॥
बरु बिलोकि दंपति अनुरागे। पाय पुनीत पखारन लागे॥
इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्रीचन्द भाटी जी , महामंत्री सतपाल शर्मा जी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मूलचन्द्र शर्मा जी पंडित कर्मवीर आर्य अरुण शर्मा , व्यवस्थापक अनिल भाटी जी , एड. दिनेश शर्मा जी , प्रचार मंत्री राजेश ठेकेदार जी व सुनील सौनिक जी , रूपेश रिठौड़ी जी , विशाल गोयल जी , अरविंद भाटी जी , विनोद पंडित जी ,अशोक शर्मा जी , जयपाल ठेकेदार जी , मोहित शर्मा जी , अमन त्यागी , अवनेन्द्र यादव राहुल आर्य आदि कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों को भगवान राम का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया ।