श्री धार्मिक रामलीला मंचन सेक्टर पाई रामलीला मंचन में राम केवट संवाद:केवट ने धोए प्रभु श्रीराम के पांव; भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता पहुंची चित्रकूट
ग्रेटर नोएडा: श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में सेक्टर पाई स्थित रामलीला मैदान में गोस्वामी सुशील जी महाराज के दिशा दिशा निर्देशन में रामलीला का मंचन राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। आज मंचन में मुख्य अतिथि प्रदेश ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर थे।
इसके अलावा राजयसभा सांसद कांता कर्दम भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची।
आज दिनांक 01/10/2022 दिन शनिवार को मंचन की शुरूआत चित्रकूट के प्रसंग से प्रारंभ हुआ अध्यक्ष माननीय आनंद भाटी जी ने बताया की केवट ने भगवान श्री राम को नदी पार कराया वन में भगवान श्री राम ने अनेकों ऋषियों के साथ मुलाकात की उनके दुखों का निवारण किया फिर पंचवटी पहुंचकर उन्होंने अपना रहने का स्थान सुनिश्चित किया महासचिव ममता तिवारी जी ने कहा की सूपर्णखा का भ्राता लक्ष्मण के द्वारा नाक कान काटना यह दर्शाता है की मन में कभी भी बुरे विचारों को जन्म नहीं देना चाहिए नहीं तो उसका परिणाम अत्यंत भयंकर हो सकता है कोषाध्यक्ष अजय नागर जी ने बताया की सीता हरण का दृश्य सबके ह्रदय को विदीर्ण कर दिया और माता सीता की रक्षा के लिए जटायु ने रावण के साथ युद्ध करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे डाली तत्पश्चात मीडिया प्रभारी धीरेंद्र भाटी जी ने बताया कि आज भगवान राम और भैया भरत का मिलाप ने आज हमें बहुत बड़ी शिक्षा दी कि हमें अपने भाइयों के प्रति सोच और दृष्टिकोण हर परिस्थिति में सकारात्मक रखने की आवश्यकता है कमेटी के सभी सदस्यों ने आज लीला की बहुत सराहना की दर्शकों में अति उत्साह दिखा और पूरा ग्राउंड दर्शकों से खचाखच भरा रहा
इस अवसर पर कमेटी के संस्थापक एडवोकेट राजकुमार नागर शेर सिंह भाटी संरक्षक सिंह हरवीर मावी सुशील नागर बालकिशन सफीपुर सतीश भाटी पंडित प्रदीप शर्मा अध्यक्ष आनंद भाटी श्रीमती ममता तिवारी महासचिव अजय नगर कोषाध्यक्ष धीरेंद्र भाटी मीडिया प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा बडोली जितेंद्र भाटी सुभाष भाटी योगेंद्र भाटी जितेंद्र भाटी चोहड़ पर उमेश गौतम जी नरेंद्र भाटी मनोज गुप्ता रोशनी सिंह फिरे प्रधान सतवीर मुखिया जी प्रधान सुनील खारी गजेंद्र शर्मा वीरपाल मावी अरुणा शर्मा अतुल आनंद सिंह ज्योति सिंह आदि समस्त संगठन के लोग उपस्थित थे