जेवर को मिलेगी अब निर्बाध विद्युत आपूर्ति : धीरेन्द्र सिंह
जेवर को मिलेगी अब निर्बाध विद्युत आपूर्ति, आजादी के अमृत महोत्सव में चालू कराए गए बीरमपुर स्थित 220 केवी बिजली घर से जोड़ा गया जेवर बिजली घर को।
क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के बीच धीरेंद्र सिंह ने बताया कि जिस घड़ी का लोग 75 वर्षों से इंतजार कर रहे थे वह दिन आज आ ही गया अभी तक जेवर की आपूर्ति अलीगढ़ के बिजली घर उसरे से होती थी ।अब जेवर को अपनी विधानसभा में निर्मित बिजली घर से ही विद्युत आपूर्ति होगी जिसकी मांग दशकों से क्षेत्रवासी कर रहे थे, उनका वह सपना आज पूरा हुआ ।आपको बता दें कि विगत दिनों जर्जर लाइनों की वजह से और लाइनों की दूरी 30 से 40 किलोमीटर होने के कारण आए दिन मेन लाइन में फॉल्ट होते रहते थे ,जिसकी वजह से जेवर कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में चार-पांच दिन तक बिजली बाधित हो जाती थी , लेकिन अब लोगों को समस्या से निजात मिल जाएगी। लगभग ₹77 करोड़ की लागत से निर्मित यह बिजलीघर माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप मिला था। जिसके लिए निशुल्क भूमि यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने उपलब्ध कराई थी। धीरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि आने वाले दिनों में देहात क्षेत्रों को भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिले उसके लिए 33/11 के और दो बिजली घरों का निर्माण भी कराया जा रहा है। साथ ही एग्रीकल्चर फीडरो के निर्माण होने के पश्चात किसानों को अलग से विद्युत आपूर्ति की जाएगी और नए बनाए जा रहे फीडरों से ग्रामों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति किए जाने की योजना है। आज के इस कार्यक्रम में जेवर विकासखंड की ब्लाक प्रमुख श्रीमती मुन्नी देवी पहाड़िया ने विधायक के साथ फीता काटकर जेवर की और जाने वाली लाइन का शुभारंभ कराया। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम छतंगा कानीगढ़ी, गोविंदगढ़, डुढेरा, माचीपुर तथा जेवर नगर के लोग बहुतायत से उपस्थित रहे।