पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर में जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित।
जहांगीरपुर।(कृष्णा वत्स): शुक्रवार को जनपद गौतमबुद्ध नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर में जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन डॉ धर्मवीर सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम बुध नगर की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम का संचालन कुलभूषण शर्मा प्रवक्ता ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दारा सिंह प्रधानाचार्य डाइट दनकौर विशिष्ट अतिथि अभय प्रताप सिंह उप जिलाधिकारी जेवर जयप्रकाश शर्मा अध्यक्ष नगर पंचायत जहांगीरपुर शिवकुमार मंगला प्रबंधक पब्लिक इंटर कॉलेज नवीन कुमार शर्मा प्रधानाचार्य पब्लिक इंटर कॉलेज ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना स्वागत गान तथा सुंदर सुंदर संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किए विद्यालय प्रबंधक शिवकुमार मंगला प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा ,मदन गोपाल शर्मा,ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। कुश्ती प्रतियोगिता 14 वर्षीय 17 वर्षीय एवं 19 वर्षीय फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन वर्ग के छात्र एवम छात्राओं के मध्य कराई गई प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्रभारी कुलभूषण शर्मा प्रवक्ता पब्लिक इंटर कॉलेज ने बताया जनपद गौतमबुद्ध नगर से कुल 30 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें 86 किलो भार वर्ग में सुमित शर्मा दादरी ,92 किलो में सचिन यादव ,79 किलो में फैजान जेवर, 74 किलो में मुकुल यादव, 61 किलो में विशाल वैदपुरा ,65 किलो में रवीश कुमार वैदपुरा, 57 किलो में अरुण कुमार ,70 किलो में बॉबी वैदपुरा, 74 किलो में मुकुल यादव ,ग्रीको रोमन में 67 किलो मैं अजय यादव, 72 किलो में प्रिंस यादव, 63 किलो में सागर 55 किलो में सुमित यादव फ्रीस्टाइल बालिका वर्ग में 57 किलो भार वर्ग में खुशी वैदपुरा, 59 किलो में तान्या दादरी ,55 किलो में अंजली कासना, 53 किलो में आकांक्षा वैदपुरा ,50 किलो में डॉली वैदपुरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सभी विजेता प्रतिभागियों को पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर के प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा प्रतियोगिता के संयोजक कुलभूषण शर्मा मदन गोपाल शर्मा,एवं समस्त स्टाफ द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर हरीश शर्मा प्रज्ञान जेवर ,विजय शर्मा प्रज्ञान जेवर,सतीश कुमार थोरा,गजेंद्र सिंह अकलपुर म्याना ,अनवरअली जेवर, सुरेंद्र शर्मा जहांगीरपुर, डॉ मिथिलेश गौतम दनकौर ,जयपाल सिंह भाटी दयानतपुर, रीनू भाटी जेवर,राकेश सिंह,संजय कुमार,राजन जी,बालेंद्र कौशिक,अतुल शास्त्री,संजीव शर्मा जेवर,ब्रह्मप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे.