ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आज रही राम बारात की धूम
राधाकृष्ण पार्क, गौर सिटी में चल रही रामलीला में आज राम बारात, भव्य नगर भ्रमण का आयोजन किया गया जिसमें राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, शिव-पार्वती, दशरथ-विश्वामित्र-वशिष्ठ आदि की झांकियां, बुलट सवार ध्वज वाहक, घुड़सवार ध्वज वाहक, बैंड, ढोल व बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया यात्रा का मार्ग करीब 5 किलोमीटर का था। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटी में रहने वाले करीब 10000 निवासी इस बारात के साक्षी बने। हर सोसायटी के मुख्य द्वार पर बारात की आरती व पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया।
ट्रस्ट के महिला मंडल ने पगड़ी पहन कर राम बारात में अपनी नृत्य की प्रस्तुति दी। श्रीरामलीला सेवा ट्रस्ट के सदस्यों, पुलिस प्रशासन, स्वयं सेवकों, गौरसन्स के सुरक्षा टीम ने यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक की व्यवस्था को देखा।
राम बारात के पश्चात नगर भोज का आयोजन किया गया जिसमें 2000 से ज्यादा लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
राम बारात में विभिन्न सोसाइटी से लोगों ने भाग लिया और पुष्प वर्षा से बारात का स्वागत किया।