यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने रामलीला मंचन श्री रामलीला साइट का किया उद्घाटन, जानिए आज मंचन होने वाले प्रसंग
ग्रेटर नोएडा : आज से साइट 4 स्थित रामलीला मंचन के दूसरे दिन यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने दीप प्रज्वलित कर रामलीला का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने श्री रामलीला कमेटी को रामलीला मंच के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने क्ष भगवान राम हमेशा से आदर्श रहे हैं । अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, संयुक्तमहासचिव सौरभ बंसल विनोद कसाना,ओमप्रकाश अग्रवाल कुलदीप शर्मा मुकेश शर्मा हरेन्द्र भाटी सुभाष चन्देल के के शर्मा मुकुल गोयल अमित गोयल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
मंचन की शुरूआत गणेश वंदना से हुई। थोड़ी देर में रावण वेदमती संवाद, पुत्रोष्टि यज्ञ , विष्णु कौशल्या संवाद , राम जन्म , सीता जन्म, तड़का वध, सुबाहु वध का मंचन किया जायेगा।