सिटी हार्ट अकादमी स्कूल विजयमोहत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त किया
दादरी कटहरा रोड़ स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी स्कूल विजयमोहत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा सांस्कृतिक व देश भक्ति कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। विजयमोहोत्सव में सिटी हार्ट अकादमी के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वतीय स्थान सावित्री बाई फुले स्कूल व तृतीय स्थान आर्य दीप पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया। विजयमोहत्सव में 32 स्कूलों व 10 अकादमियों द्वारा सांस्कृतिक व देश भक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां दी गयी। सभी प्रस्तुतियां एक से बढ़कर एक थी।
सिटी हार्ट अकादमी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी व प्रधानाचार्य रुचि भाटी को एक ट्रॉफी व 21000 रुपये नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया व सभी बच्चों को मैडल व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। स्कूल पहुँचने पर सभी बच्चो को समानित किया गया व सभी को शुभकामनाये दी गयी। इस दौरान नवीन, लविश, शीतल वर्मा, श्रद्धा गौतम, चंचल, चंदेल, शोफ़िया सेफी, आरती शर्मा, मिंटू भाटी, राजीव आदि मौजूद रहे।