कृषक ऋण मोचन योजना : जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने 1018 किसानों को बांटे प्रमाण पत्र
ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वकांक्षी कृषक ऋण मोचन योजना के तहत आज तहसील सदर के प्रांगण में विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने कर्ज माफी के 1018 किसानों को प्रमाण पत्र सौंपे। तहसील सदर में सैंकडों की तादात में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ’’जैसा कि हमारी पार्टी ने पूर्व में ही उत्तर प्रदेश के किसानों से, उनका कर्ज माफी का वायदा किया था, उसी के अनुरूप आज योगी सरकार ने सिलसिलेवार तरीके से किसानों का कर्ज माफ करने का काम शुरू कर दिया है, जिसका आज तृतीय चरण है और इस चरण में सदर तहसील के 1018 किसान लाभान्वित हुये हैं। पिछली सरकार ने जब सत्ता छोडा थी तो सरकारी खजाना खाली पडा हुआ था। किसानों के हित में बडी बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए, योगी सरकार ने 36 हजार करोड की बडी धनराशि का प्रबंध करते हुए, प्रदेश के गरीब किसानों को बडी राहत दी है। आज प्रदेश में गुंडों, माफियाओं एंव बदमाशों के खिलाफ बडे पैमाने पर प्रदेश व्यापी अभियान चलाया जा रहा है, जिससे जनता का विश्वास दिनों दिन योगी जी में बढता जा रहा है।’’
आज के इस कार्यक्रम में उपनिदेशक कृषि श्री एके विशनोई, तहसीलदार सदर जीत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय पीयूष कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी तनवी शर्मा, एआर कोपरेटिव जे.पी.शर्मा के अलावा देहात क्षेत्र से उस्मानपुर गांव के पूर्व प्रधान लीला खां, राम सिंह नेता , शब्बीर खां, मुरसलीम खांन, सतवीर भाटी, करन ठाकुर, मोहन सिंह, हिन्दु युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष चैनपाल सिंह भाटी, धर्मेन्द्र भाटी, नरेश सिंह, निरंजन नागर, विकास चैधरी, ठा0 टीकम सिंह, हुसैन मौहम्मद खांन, मसरूददीन खांन, संजय कुमार, नेपाल सिंह, ब्रहम सिंह, फकीरचंद सिंह, जग्गू प्रमुख, रमेशचंद शर्मा, कमालू खांन, फिरोश मंडपा, धर्मेन्द्र सिंह लुक्सर, योगेश सिंह, कमरूददीन खां, कुलदीप रावल, सुरेश शर्मा आदि सैंकडों लोग उपस्थित रहे।