बिलासपुर के फलक लाइफ लाइन हॉस्पिटल के डॉक्टर तकी ईमाम को किया गया सम्मानित
आयुष्मान योजना के 4 साल पूरे होने पर मनाया गया आयुष्मान भारत दिवस, बिलासपुर के फलक लाइफ लाइन हॉस्पिटल के डॉक्टर तकी ईमाम को किया गया सम्मानित
बिलासपुर(खालिद सैफी):आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 4 साल पूरे होने पर गौतम बुद्धनगर के सीएमओ ऑफिस में आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया । इस मौके पर गौतमबुद्धनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा व आयुष्मान नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने कार्यक्रम के दौरान 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए । इस बारे में आयुष्मान नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि आयुष्मान पखवाडा के तहत आयुष्मान योजना में सहयोग करने वाले बिलासपुर के फलक लाइफ लाइन हॉस्पिटल प्रा. लिमिटेड के डॉक्टर तकी इमाम व जेवर के डॉक्टर नवीन कुमार राजोरिया को सम्मानित किया गया और प्रशस्ति पत्र भी दिए गए । इनके अलावा आठ आयुष्मान मित्रों को भी सहयोग के लिए सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कोरी रहे । इस मौके पर लाभान्वित मरीजों से फीडबैक भी लिया गया।इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज ही के दिन 4 वर्ष पूर्व आरंभ की गई थी । जिसके उपलक्ष में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया इस मौके पर सीएमओ सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि यह योजना अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है तथा गरीब लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है सरकार की इस योजना का आयुष्मान कार्ड धारक पूरा लाभ उठा रहे हैं इस मौके पर आयुष्मान नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने कहा कि ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की ये सबसे श्रेष्ठतम योजना है। इलाज के अभाव में किसी को मुसीबतों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए 04 वर्ष पूर्व पीएम ने इस महत्वकांक्षी योजना को शुरू किया, जो लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है इस मौके पर राकेश ठाकुर जिला शिकायत प्रबंधक, अनामिका चौहान डॉ अजय कुमार भी मौजूद रहे।