चेकिंग के दौरान शातिर वाहन चोर गिरफ्तार , चोरी की पांच बाइकें बरामद
ग्रेटर नोएडा : थानाजारचा पुलिस ने बीती रात चैना बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान रोहित और बिजेंद्र के रूप में हुई है। इनके कब्जे और निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद किया है। इनका अपराध क्षेत्र गाज़ियाबाद, बुलंदशहर और एनसीआर का इलाका था जहाँ इन्होने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सीओ दादरी ने बताया डॉन शातिर किस्म के अपराधी हैं और भीड़भाड़ इलाके वाले बाजार से बाइक चोरी करते थे। फिर चोरी किये हुए बाइक को गाँव में ठिकाने लगाने के लिए ग्रामणों को बाद में कागज देने की बात कह कर झांसे में ले लेते थे और बाइक बेच दिया करते थे। पुलिस इनके द्वारा चोरी किये गए अन्य बाइकों का पता कर रही है।