लंपी वायरस ने दी दस्तक, शहर और कई गांव में फैली बीमारी, जिले में अब तक 123 लंपी वायरस से ग्रसित गाये मिली हैं
चुहड़पुर में बारात घर को अस्थाई गौशाला बना कर किया किया जा रहा है इलाज
ग्रेटर नोएडा: राजस्थान के बाद गौतम बुध्द नगर में लंपी वायरस ने दस्तक दे दी है, शहर और कई गांव में फैली बीमारी, जिले में अब तक 123 लंपी वायरस से ग्रसित गाये मिली हैं, पशु चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है, इसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा एक अस्थाई आइसोलेट गौशाला तैयार की गई है। बीमारी से संक्रमित गायों को शेल्टर होम में रखकर इलाज किया जा रहा है, गौशाला में गायों का वैक्सीनेशन किया जाएगा और उनके चारे और पानी का पूरा इंतजाम भी किया गया है.
नोएडा के सेक्टर 24 थाने के सामने और हरौला सेक्टर 5 में लंपी वायरस से पीड़ित गायों को मिलने के बाद काफी दहशत का माहौल बना गया और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होते हैं पुलिस एक्शन में आई और गांव गायों को अस्थाई आश्रय स्थल पर भेज दिया गया है लगातार यह बीमारी पशुओं को अपनी चपेट में ले रही है, इसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चुहड़पुर में एक बारात घर को अस्थाई आइसोलेट गौशाला बनाया गया है। गौशाला में गायों का वैक्सीनेशन किया जाएगा और उनके चारे और पानी का पूरा इंतजाम भी रखा जाएगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम सलिल यादव ने बताया कि इस अस्थाई आइसोलेट गौशाला में करीब 100 गायों को रखा जा सकता है। उसी हिसाब से इसको तैयार किया गया है। इस गौशाला में टीन शेड लगाई गई है। उसके नीचे आसानी से 100 गाय रह सकती हैं। ज़्यादा बीमार गाय के लिए अलग से टैंट लगाया गया है। इस गौशाला में लंपी वायरस से ग्रस्त गायों को लाया जाएगा। यहां पर डॉक्टरों की 2 टीम तैनात रहेंगी जो उन गायों की देखभाल करेंगे साथ ही यहां पर आई गायों का वैक्सीनेशन भी कराया जाएगा।
सलिल यादव ने बताया कि उनकी टीम तैनात है जैसे ही उन्हें किसी भी गाय में लंपी वायरस के लक्षण दिखाई देंगे उसे तुरंत गौशाला लाया जाएगा और उसका यहां पर उपचार किया जाएगा। गायों को लाने के लिए भी एक टीम लगाई गई है। जो सूचना के तुरंत बाद गाय को गौशाला तक लेकर आएगी। सलिल यादव ने बताया कि प्रशासन के द्वारा लगातार ग्रेटर नोएडा में गायों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भी वैक्सीनेशन करा रही है। हम ज्यादातर गांवों में वैक्सीनेशन कर चुके हैं ।