शातिर चोर गिरफ्तार, करता था ऑनलाइन डिलीवरी ऑर्डर का सामान चोरी
नोएडा: यहाँ के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने ऑन लाईन डिलीवरी ऑडर का सामान चोरी करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से ऑडर का समान जूता, शर्ट, घडी साबून, पानी की बोतल, फोम, प्रफ्यूम, लोवर बनियान, टी-शर्ट, बरामद किया गया है।
नोएडा पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति–
थाना सैक्टर-58, नोएडा की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.09.2022 अग्रवाल स्वीट के पास सैक्टर-58, नोएडा से ऑन लाईन डिलीवरी ऑडर का सामान चोरी करने वाले को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से ऑडर का सामान जूता, शर्ट, घडी साबून, पानी की बोतल, फोम, प्रफ्यूम, लोवर बनियान, टी-शर्ट, बरामद हुये है।
अपराध करने का तरीकाः-
वादी मुकदमा ने थाना सैक्टर-58, नोएडा पर सूचना अंकित करायी कि उसका ऑन लाईन डिलीवर का आफिस एफ-4बीएफ ग्राम विशनपुरा सैक्टर-58, नोएडा मे है। उसके आफिस में काम करने वालो लडका आकाश जो डिलीवरी का कार्य करता है उसके द्वारा ऑन लाईन डिलीवरी का सामान चोरी किया गया है इस सूचना पर थाना सैक्टर-58, नोएडा पर मु0अ0सं0-425/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये वांछित अभियुक्त आकाश सैन उपरोक्त को मय चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
आकाश सैनी पुत्र ज्ञानचन्द्र सैनी निवासी कच्ची कालोनी ग्राम सोरखा सैक्टर-115, नोएडा गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरणः-
ऑन लाईर ऑडर का समान जूता, शर्ट, घडी साबून, पानी की बोतल, फोम, प्रफ्यूम, लोवर बनियान, टी-शर्ट
*अपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0-525/22 धारा 379, 411 भादवि0 थाना सै0 58, नोएडा