आज भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने जेवर तहसील मुख्यालय में किया धरना प्रर्दशन
आज भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने जेवर तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें मुख्य मांग अधिग्रहण भूमि यमुना प्राधिकरण द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जिसकी मांग 5600 रुपए प्रति वर्ग मीटर की जाए और जेवर रामपुरा जहांगीरपुर कस्बों का सीमांकन किया जाए और एयरपोर्ट के विस्थापित किसानों को सभी को भूखंड दिए जाने की मांग की और आर एंड आर से वंचित किसानों का भुगतान , मुर्दा मवेशी, परिवार रजिस्टर की नकल,वारीसान में आ रही दिक्कत, तथा गौतमबुद्ध नगर सहित संपूर्ण उत्तर प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करने तथा केंद्र सरकार द्वारा चावल पर लगाए गए 20%टैक्स को वापिस लेने एयरपोर्ट के किसानों की समस्याओं को जल्द निस्तारण किया जाए आदि समस्याओं को लेकर तहसीलदार अखलेश को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें विनोद चौधरी अशोक दुग्गल प्रधान,पप्पू प्रधान झुप्पा जफर नेताजी प्रमोद शर्मा, करम इलाही आदी पदाधिकारी उपस्थित रहे