शारदा युनिवर्सिटी में महिला शिल्पकार को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन
आज शारदा स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज ने मोन अमी फाउंडेशन एंव शारदा युनिवर्सिटी यूनुस सोशल बिजनेस सेंटर के संयुक्त सहयोग से कैंपस परिसर में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में हरोला, पृथला, होशियारपुर गांव से आई 25 महिला शिल्पकारों ने हिस्सा लिया। अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए शिल्पकारों ने प्रदर्शनी में मूंजा घाख से बनाई चीजें जैसे लांड्री बैग, फलों की टोकरी, हैंडल टोकरी, पिकनिक टोकरी आदि को प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई देते हुए शारदा स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज की डीन डॉ जयंती रंजन ने बताया कि शारदा एंव मोन अमी फाउंडेशन के बीच चल रहे समझौता ज्ञापन के तहत शारदा, नोएडा एंव उत्तर भारत की महिलाओं को निशुल्क कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान करता है। इस कौशल विकास प्रशिक्षण में उन्हें हस्तशिल्प के साथ साथ कंप्यूटर, इंटरनेट एंव सोशल मीडिया के बारे में भी बताया जाता है जिसके तहत 200 से अधिक महिलाओं का प्रशिक्षण किया गया है।
इस परियोजना के मेंटर डॉ मृदुल धारवाल ने कहा कि शारदा सदैव महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करता है। हमारे लिए यह गर्व की बात है की इस परियोजना के माध्यम से हमने अनेक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है।
पृथला गांव से आई महिला शिल्पकार रिंकू ने कहा कि वह शारदा का इस प्रशिक्षण कार्यक्रम एंव प्रदर्शनी आयोजन के लिए धन्यवाद करती है। उन्होने यह भी कहा की वह अपनी अन्य महिला मित्रों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाऐगी।
इस कार्यक्रम में शारदा स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आरती शर्मा, जितेंद्र कुमार, अनूप कुमार, संजय कौशल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
_(DIWAKAR MISHRA)