प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वछता अभियान
आज दिनांक 20 सितंबर 2022 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा_पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद गौतमबुद्धनग़र में दादरी ज़ेवर ग्रेटर नॉएडा बिलासपुर दनकोर बिसरख जारचा बादलपुर कासना रबूपुरा दादरी देहात सूरजपुर मण्डल के दर्जनो जगह प्रातः 10 बजे से स्वच्छता अभियान चलाया गया सूरजपुर क़स्बे में ज़िला अध्यक्ष विजय भाटी के नेतृत्व में आर्य समाज मंदिर से मेन दादरी नॉएडा रोड मार्केट में स्वछता अभियान चलाया और कहा कि हम सबको अपने घर मकान दुकान के साथ अपने आस पास के रास्तों सड़कों की स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए इस अवसर पर मुख्य रूप से मण्डल प्रभारी हरेन्द्र नागर ज़िला मीडिया प्रभारी करमवीर आर्य ज़िला मंत्री सत्यपाल शर्मा मूलचंद शर्मा प्रधान मनोज मावी प्रधान सुनील सोनक सुभाष शर्मा संजीव चोहान शिव किशोर राजेश ठेकेदार महेश शर्मा रवि भदौरिया विचित्र तोमर संजय भाटी जगदीप नागर सोमेश गुप्ता आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वछता अभियान में भाग लिया |
_(Diwakar Mishra)