पालतू गाय से पहले ज़िले में घूम रही हैं सैकड़ों गाय, इनका हो टीकाकरण : वेद नागर
आज भाजपा नेता व गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने ज़िला अधिकारी महोदय से सुरजपुर मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया वेद नागर ने बताया घरों की गायो का टीकाकरण हो रहा है ओर ज़िले में सैकड़ों गाय मर रही है ज़िला गौतम बुद्ध नगर में लगभग 10000 दस हज़ार बेसहारा गाय रोड़ों पर भूखी प्यासी कचरा खाती धूम रही है जिनमें से सैकड़ों गाय रोज़ाना लिम्पी जेसी बीमारी की चपेट में आकर मर रही है ओर कोई भी टीकाकरण नही हूआ है पालतू गायो को टीकाकरण किया जा रहा है ओर इस बीमारी से बैसहारा गाय पीड़ित अधिक संख्या में है तत्काल पालतू गायो का टीकाकरण रोका जाये पहले बैसहारा गायो का होना चाहिये आज ज़िला गौतम बुद्ध नगर में ये स्थिति है की गायो को दबाने के लिये जेसीबी मशीन नहीं मिल रही है गायो की हालात को देखते हूये आँखों में आँसू आ जाते हैं ऐसा भी हो सकता है ये महामारी कोई बड़ा रूप ना ले जाये प्रत्येक गाँव में बैसहारा गायो का टीकाकरण पहले कराया जाये * *ज़िलाधिकारी ने आश्वासन दिया की पहले बैसहारा गायो का टीकाकरण क्या-कराया जायेगा वेद नागर ने ज़िला पशु चिकित्सा अधिकारी से भी मुलाक़ात की ओर कहा पहले टीकाकरण बैसहारा गायो का किया जाये गौ हत्या बर्दाश्त नहीं * *करेंगे गौ माता संकट में है प्रत्येक व्यक्ति को गाय के साथ इस संकट की घड़ी में खड़ा होना चाहिये साथ में अशुल भाटी यशवीर भाटी समीर कुमार यशवीर कुमार
राजेश मावा जी प्रदीप कुमार उमेश पंडित विजय कुमार महाराज गिरि जी महाराज