नोएडा मे निकाली गई फैंसी साइकिल रैली
नोएडा में महिला साइकिल टीम द्वारा एक फैंसी साइकिल राइडर रैलीगई यह अंतरराष्ट्रीय साइकिल रैली है जो इस बार भारत में 2 शहरों में मनाया गया यह 2013 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी शुरुआत हुई थी इस बार को भारत में कोच्चि और नोएडा में भी महिला साइकिल राइडर्स ने हिस्सा लिया उन लोगों ने अपनी साइकिल को अलग-अलग तरीके से सजाया खुद को भी अलग से सुबह की रैली के के लिए रंग बिरंगी वेशभूषा में साइकिल राइड की नोएडा राइडर्स ने ग्रेटर नोएडा से नोएडा स्टेडियम तक राइड इस रैली में नोएडा और ग्रेटर नोएडा की एक्टिव महिला साइकिल राइडर्स ने भाग लिया शिवा साइकिल द्वारा इस राइड को स्पॉन्सर किया गया! शिवा साइकिल के ओनर प्रियंका गुइन और उनकी दोस्त आशिमा भी मौजूद थी! इस राइड को ऑर्गेनाइज पल्लवी गुप्ता पारुल पराशर और डॉक्टर पूर्णिमा मेहता ने किया!
रैली में शिप्रा गुप्ता, संगीता,निधि,मीनू, अनूपमा,दीपिका, डॉक्टर पूनम कुमार,सोनिया अरोड़ा , सिमोना सिंह ने हिस्सा लिया!