AKTU Sports Fest : गलगोटिया कॉलेज ने फुटबॉल ट्रॉफी पर किया कब्जा
डाॅ0 ऐ0पी0जे0 अब्दुल कलाम तकनिकी विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित जाॅनल लेवल स्पोर्ट्स फैस्ट-2022 में गलगोटिया काॅलिज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी ग्रेटर नोएडा की फुटबाॅल टीम ने ट्राॅफी पर किया कब्जा।
यह प्रतियोगिता जेएसएस एकेडमी गाजियबाद में आयोजित हो रही थी जिसमें गलगोटिया की टीम नें लगातार तीन मैच जीतकर सेमी फाईनल में जगह बनाई। सेमी फाईनल में जेएसएस गाजियबाद की टीम को पैनल्टी शूटआउट में हराकर फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल मैच में गलगोटिया और जीएल बजाज की टीमों के बीच खेला गया जो एक संघर्ष पूर्ण मैच रहा जिसमें दोनों टीमें निर्धारित समय में कोई गोल नही कर पायी जिससे मैच बराबरी पर रहा मैच पैनल्टी शूट आउट में खेला गया लेकिन फिर से कोई परिणाम नही निकल पाया। जिसके बाद मैच रैफरी ने सडन डैथ घोषित किया जिसमें गलगोटिया की टीम ने 2 के मुकाबले 3 गोल मारकर मैच जीता और फाईनल अपने नाम करके स्टेट लेवल के लिये क्वालिफाई भी कर लिया। टीम की इस जीत पर विश्वविद्यालय के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने पूरी टीम को बधाई दी।