सेक्टर बीटा 1 में कलश यात्रा निकाली:भागवत कथा का शुभारंभ, कथावाचक ने पहले दिन बताया इसके श्रवण का महत्व
ग्रेटर नोएडा सेक्टर बीटा 1 सी ब्लॉक बरगद वाले पार्क में भागवत कथा का आयोजन हुआ। 101 सुहागन महिलाओं के द्वारा भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली गई। कथावाचक व्यास आचार्य देवेंद्र किशन महाराज जी है।
राहुल नम्बरदार ने बताया व्यास जी हमारे सेक्टर में पहली बार कथा का वाचन करने जा रहे हैं। यात्रा पूरे सेक्टर में निकाली गई । 17 तारीख 2022 से 24 तारीख 2022 तक कथा चलेगी। श्रीमद् भागवत कथा में सभी सेक्टर वासी व श्रद्धालु मौजूद रहे। आज की कथा में महाराज श्री भक्ति ज्ञान बैराग की कथा बताई गई । गोकुल धुंधकारी की कथा सुनाई गई। भागवत के नियमों के बारे में बताया गया । भागवत पितरों को मोक्ष प्रदान करती है, इसलिए पितृपक्ष में श्री भागवत कथा का आयोजन किया जाता है। भागवत कथा मोक्ष प्रदान करती है । अपनी मुक्ति के लिए हम कथा सुनते हैं यह पितरों की मुक्ति के लिए है। सभी सेक्टर वासियों का इस कथा में बड़ा सहयोग मिल रहा है। सभी सेक्टर वासियों के द्वारा यह कथा कराई जा रही है आमंत्रित हैं।
