आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में प्री-इंडक्शन और ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
- उपयुक्त कौशल से बनायें कॉर्पोरेट जगत में मुक़ाम
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने 12 सितंबर से 17 सितंबर 2022 तक नए एमबीए बैच के एक सप्ताह के प्री-इंडक्शन और ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत एआईएमटी के निदेशक एयर कमोडोर डॉ. जेकेसाहू, के गर्मजोशी भरे स्वागत भाषण से हुई। डॉ. साहू ने अथितियों और छात्रों का अभिवादन किया।
एक सप्ताह के कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों की व्यावहारिकता सीखी, छात्रों को नए वातावरण और परपेक्ष्य में ढालने और सहज करने क लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन 19 सितंबर 2022 को उद्योग जगत के विशेषज्ञ श्री संदीप त्यागी, हेड एच आर कैमिकल्स यूफ्लेक्स, डॉ. मनोज प्रसाद, वाईस प्रेजिडेंट रिलायंस रिटेल लिमिटड एवं श्री अविजित दास, उद्यमी, ने एक व्यापक रूपरेखा दी कि कैसे उद्योग और शिक्षाविद वर्तमान कॉर्पोरेट परिदृश्यों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सामंजस्य से काम कर रहे हैं।
कर्नल. सुमीत शर्मा,SO कॉलेजेस ने जोश के साथ अपने कार्य में समर्पण एवं पथ प्रदर्शक बनने की सलाह दी। आर्मी वार्ड होने के नाते अनुशाशन के अहम् योगदान पर ज़ोर डाला। श्री संदीप त्यागी, हेड एच आर कैमिकल्स यूफ्लेक्स ने कॉर्पोरेट जगत में उत्कृष्टता के पांच स्वर्णिम नियमों पर प्रकाश डालते हुए दृढ़ता, सृजनात्मकता, सहयोग एवं विश्वास निर्माण की अहमियत पर प्रकाश डाला।
डॉ. मनोज प्रसाद, वाईस प्रेजिडेंट रिलायंस रिटेल लिमिटड ने छात्रों को बिसनेस में एनालिटिक्स, व्यावहारिक ज्ञान एवं समस्याओं को सुलझाने के दृष्टिकोण पर कार्य करने की सलाह दी। श्री अविजित दास ने छात्रों को जीवन में सिद्धांतों की अहमयीअत पर ज़ोर डालते हुए लक्ष्य, सीखने की चाह एवं अपने कार्यों के स्वामीत्वरखने पर प्रकाश डाला।
अंत में कर्नल पांडेय, रजिस्ट्रार आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने गणमान्य व्यक्तियों अवं छात्रों को धन्यवाद दिया।