GNIOT पीजीडीएम प्रोग्राम के नवागंतुक छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन

नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान ग्रेटर नोएडा के पीजीडीएम प्रोग्राम के नवागंतुक छात्रों के लिए “बिएनवेनिडोस नोवाटास” फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गयाI इस प्रेशर पार्टी में स्प्लिट्सविला, लव स्कूल, मिस्टर एंड मिस सेवेन स्टेट में अपना दमखम मनवा चुकी डीजे वेरोनिका राजपूत बतौर मुख्य अतिथि इस प्रेशर पार्टी में आई ।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रबंधन समिति, के चेयरमैन श्री राजेश गुप्ता , वाइस चेयरमैन श्री गौरव गुप्ता,सीईओ स्वदेश कुमार सिंह , संस्थान के उप निदेशक प्रोफेसर मयंक कुमार पांडे द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस दौरान संस्थान के चेयरमैन ने अपने उद्बोधन में नवागंतुक छात्रों का स्वागत किया और साथ ही साथ भविष्य के निर्माण हेतु अपने द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य के प्रति पूर्ण निष्ठा से क्रियाशील रहने का आवाहन किया।

फ्रेशर पार्टी के उद्घाटन के अवसर पर संस्थान के उप निदेशक प्रोफेसर मयंक कुमार पाण्डेय ने संस्थान की प्रबंधन समिति के साथ-साथ विभाग के शिक्षकों तथा नवागंतुक छात्र छात्राओं का स्वागत किया। अपने उद्बोधन में प्रोफेसर पाण्डेय ने छात्रों को उत्साह के साथ-साथ लक्ष्य के प्रति सदैव केंद्रित रहने का मार्ग समझाते हुए विवेकानंद जी के वेदांत से सफलता के लिए समझदारी, इमानदारी, वफादारी एवं जिम्मेदारी को मुख्य बताया। संस्थान के द्वारा किए जा रहे प्रयासों और छात्रों के समग्र विकास हेतु कैसे शिक्षा के साथ-साथ एक सही वातावरण एवं इस तरीके के सांस्कृतिक आयोजनों का क्या महत्व है पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा रैंप वॉक, इंट्रोडक्शन और टैलेंट हंट राउंड के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित कियाI उपस्थित जजों द्वारा इन फ्रेशर्स में से मिस्टर और मिस फ्रेशर का चयन किया गया।

पीजीडीएम द्वितीय वर्ष के छात्रों ने कई प्रस्तुतियां दी।
प्रेशर पार्टी के उत्साहवर्धक माहौल में छात्रों ने गायन, वादन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के द्वारा उपस्थित दर्शको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान प्रथम वर्ष पीजीडीएम छात्रों द्वारा रैंप वॉक पूरी फैशन पार्टी का केंद्र बिंदु रहा जिसमें उनके द्वारा भारतीय संस्कृति को आज के वैश्विक परिवेश में अपनी भारतीयता को संजोए रखा। पीजीडीएम फर्स्ट ईयर के छात्रों द्वारा रैंप वॉक एवं उनके कौशल प्रदर्शन के परिणाम स्वरुप जजों द्वारा मिस फैशनिस्टा मिस सुनैना ठाकुर, मिस्टर स्टाइल आईकॉन मिस्टर अंकुर मिश्रा, मिस्टर मजेस्टिक मिस्टर प्रखर बाजपेई, मिस शो स्टॉपर मिस हंसिका, मिस्टर फ्रेशर आदित्य और मिस फ्रेशर मिस रूफीना रहे ।

इस अवसर पर फ्रेशर पार्टी के मुख्य अतिथि रही डीजे विरानिका राजपूत ने अपने उत्कृष्ट कौशल और अपने डीजे के प्रभावशाली अनुभवों के साथ उपस्थित छात्र छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके गायन और डीजे कौशल ने इस संपूर्ण फ्रेशर पार्टी के अंदर चार चांद लगा दिएI उनकी प्रस्तुतियों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को एक ऐसे अविस्मरणीय पल का साक्षी बना दिया जो शायद उनके जीवन पर्यंत उनकी स्मृतियों में हमेशा एक विशिष्ट स्थान रखेगाI इस अवसर पर संस्थान के डीन पीजीपी डॉ रुचि रायत, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं आउटरीच डॉक्टर शालिनी शर्मा, एवं विभाग के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर छात्र छात्राओं ने डीजे का भरपूर आनंद लिया।

यह भी देखे:-

रायन इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने झटके 11 पदक
ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया दान उत्सव
आकाश बायजू के स्टूडेंट्स का NEET UG 2023 में शानदार परिणाम प्राप्त किए,   ग्रेटर नोएडा सेंटर के 25 व...
RUN FOR FUN – AN INTER SCHOOL ATHELETIC MEET AT RYAN GREATER NOIDA
विश्व की टॉप रैंकिंग में शुमार मोनाश यूनिवर्सिटी ने जताई यूपी में काम करने की इच्छा
शारदा यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय फेस्ट "कोरस" आज से शुरू, 28 देशों के छात्र दिखाएंगे संस्कृति का रंग
श्री सुरेन्द्र सिंह, मंडलायुक्त मेरठ ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार सम्भाला
जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, ग्रेटर नोएडा द्वारा मलेशिया में इंटरनेशनल इमर्शन प्रोग्रा...
ईशान कॉलेज में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
पीएम नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का किया एलान, मांगी माफी
गलगोटियाज विश्वविद्यालय में स्वर्गीय कमला बहुगुणा जी की जन्मशताब्दी पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, रीता ब...
ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में राष्ट्रीय आर्युवेद दिवस समारोह आयोजित
ICMR RESEARCH: वैज्ञानिकों ने बताया किस तरह खोले जाएं स्कूल, छोटे बच्चों में कोरोना का खतरा कम
एच आई एम टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स मे रोजगार मेले के दूसरे दिन 210 विद्यार्थियों का चयन
शारदा विश्वविद्यालय में कार्यशाला , दन्त रोगों की चुनौतियों पर हुई चर्चा
उमा पब्लिक स्कूल, ईकोटेक 11 में मनाया गया योग दिवस